

कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा एवं महिला अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस के द्वारा गहन कार्यवाही की जा रही है। पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस के द्वारा पोक्सो एक्ट में गहन पैरवी करने के फल स्वरुप एक मुलजिम को माननीय न्यायालय गौतमबुद्धनगर के द्वारा 07 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के उद्देश्य से चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह के निर्देशन मे प्रभावी पैरवी के परिणाम स्वरूप मु0अ0स0 1129/2018 धारा 10 पोक्सो अधिनियम थाना सूरजपुर नोएडा गौतमबुद्धनगर मामले में माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पोक्सो- 2, गौतमबुद्धनगर द्वारा अभियुक्त राजू उर्फ हफीजूर्रहमान को 07 वर्ष के सश्रम कारावास व 15 हजार रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। जुर्माना अदा न करने पर 1 वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।