कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरी की ओर से अपडेट एक नजर में इस प्रकार हैं।
हैल्पलाइन वाट्सएप नंबर 8800845816’ जारी किया
गौतमबुद्ध नगर पुलिस लोगों के महत्वपूर्ण सुझावों के साथ पुलिस व्यवस्था को बेहतर और मजबूत बनाने की नई पहल शुरू कर रही है। जिसके तहत एक ’हैल्पलाइन वाट्सएप नंबर 8800845816’ जारी किया गया है। इस मोबाइल नंबर पर केवल मैसेज ही किया जा सकता है। पुलिस की ओर से अपील की गई है कि इस नंबर पर कृपया फोन न करें। वाट्सएप नंबर पर जनता अपने सुझाव दे सकती है। उन स्थानों की जानकारी दे सकती है जहां सुरक्षा को और अधिक मजबूत किए जाने की आवश्यकता है। लोगों महत्वपूर्ण सुझाव हमें आपकी बेहतर सुरक्षा में बहुत ही सहायक होंगे।
प्लास्टिक के बोरे और कम्बल में बंधा शव बरामद
थाना दनकौर कोतवाली पुलिस ने मुर्शदपुर के पास यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर झाड़ियों में प्लास्टिक के बोरे और कम्बल में बंधा हुआ एक अज्ञात महिला जिसकी उम्र 45 से 50 वर्ष तक का हो सकती है शव बरामद किया है। ऐसा लग रहा कि किसी ने हत्या करके को शव को फेक दिया है। पुलिस मौके पर है तथा फॉरेंसिक टीम के सहयोग से पंचायत नामा भरा जा रहा है। डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। डीसीपी थर्ड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। शव का हुलिया .रंग गेहुआ, हाथ और पांव की अंगुलियों में लाल रंग का नेल पॉलिश लगा हुआ है। लाल रंग के सलवार और लेगिंग पहनी हुई है यह शव दो.तीन दिन पुराना हो सकता है।