

कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
थाना जेवर पुलिस का सराहनीय कार्य हरियाणा के शराब तस्करो को किया गिरफ्तार शराब तस्करो से एक गाङी जाइलो 42 पेटी अग्रेजी शराब बरामद

शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जेवर पुलिस द्वारा टोल जेवर पर चैकिंग की जा रही थी तो एक गाडी जायलो HR32DR2699 पुलिस चैकिंग को देखकर हडबडाकर टोल जेवर से गाडी को वापस घुमाकर रोंग साईड मे भागने लगे इस पर थाना जेवर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए गाडी का पीछा किया गया व समय 21.30 बजे गाडी को सबौता टोल के पास मय 04 अभि0गण के पकड लिया गाडी की तलाशी ली गयी तो उसके अन्दर 42 पेटी अंग्रेजी शराब CASINOS PRIDE हरियाणा मार्का बरामद हुयी व दो फर्जी नं0 प्लेट नं0 HR39C7900 व BR03P6846 बरामद हुयी व अभि0गण 1.दीपक पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम बुराना थाना बरोदा जिला सोनीपत हरियाणा 2. अमन पुत्र सूरजभान निवासी ग्राम शिवाहा थाना व जिला जीन्द हरियाणा 3.सन्दीप पुत्र सुरेश निवासी ग्राम रजाना कलाँ थाना बिल्लू खेडा जिला जीन्द हरियाणा 4. मोहित पुत्र महावीर निवासी रजाना कला थाना बिल्लूखेङा जिला जीन्द हरियाणा को पुलिस हिरासत लिया गया ।अभि0गण शातिर किस्म के अपराधी है जो रास्ते मे फर्जी नम्बर प्लेट का प्रयोग कर शराब को तस्करी कर हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे,बरामद शराब की कीमत करीब 1 लाख रुपये है जो कि बिहार राज्य में शराब बंदी होने के कारण दुगुने दामो में बिकती है।अभि0गण के विरुद्ध मु0अ0सं0 93/2020 धारा 63 आ0अधि0 व 420/482 भादवि थाना हाजा पर पजींकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
*बरामदगी का विवरण*
1. एक गाङी जाइलो नं0 UP32DR2699
2. फर्जी नम्बर प्लेट HR39C7900 व BR03 P6846
3. 20 पेटी पव्वा अग्रेजी शराब
4.22 पेटी बोतल अंग्रेजी शराब
*बरामद करने वाली टीम*
1.उपनि0 चन्द्रप्रकाश शर्मा चौकी प्रभारी टोल थाना जेवर
2.का0 2285 विक्रान्त
3.का0 03 सजंय कुमार
थाना जेवर पुलिस द्वारा 03 शातिर नकबजन मय अवैध शस्त्र व चोरी के माल सहित गिरफ्तार कई घटनाओं का खुलासा


थाना जेवर पुलिस द्वारा प्रज्ञान तिराहे के पास से 3 शातिर नकबजन 1. गजेंद्र उर्फ फजीता पुत्र हिम्मत सिंह नि• मो0 कोठेतरिया, कस्बा व थाना जेवर GBN 2. जीतू पुत्र पप्पन नि• मो0 कोठेतरिया, कस्बा व थाना जेवर GBN, 3. विनित उर्फ कलुआ पुत्र नरेंद्र नि• मो0 रावतिया कस्बा व थाना जेवर GBN को गिरफ्तार किया गया एवं उनके कब्जे से 2 पोनिया 12 बोर मय 5 अदद कारतूस 12 बोर व एक अदद छुरा के गिरफ्तार किया गया , अभियुक्त गण द्वारा माह जनवरी व फरबरी में कस्बा जेवर में मकानों व दुकानों में कारित की गयी नकबजनी व चोरी की 7 घटनाओं का इकबाल किया गया एवं उनकी निशानदेही पर चोरी किये गए रुपयों में से 9900/- रुपये नगद 12 बंडल तानसेन पान मसाला के, तांबे के तार के बंडल, कार की amron कंपनी की बैटरी, इन्वर्टर की Luminous कंपनी की बैटरी व औजार आदि बरामद किए गए हैं अभियुक्त विनित उर्फ कलुआ प्लम्बर का काम करता है एवं खंबे के सहारे छत पर चढ़ने व जंगला तोड़ने में माहिर है। अभियुक्तगणों को जेल भेज जा रहा है।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1. उपनिरीक्षक अशोक कुमार नौहवार
2. उपनिरीक्षक अनु प्रताप सिंह
3. उपनिरीक्षक कृष्णवीर सिंह
4. है0का0 797 शिव प्रकाश शुक्ला
5. का0 2698 ललित तोमर
6. का0 2089 मोहन
7. का0 2115 कृष्णजीत
थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस का सराहनीय कार्य

ईस्टर्न पैरीफेरल पर डीजल/तेल चोरी के पंजीकृत अभियोगों में वांछित चल रहा अभियुक्त- तुलसी पुत्र कुवरपाल नि0 ग्राम अमरतपुर थाना चण्डौस जिला अलीगढ को समय करीब 22.40 बजे सिकन्द्राबाद रोड पर बिजलीघर से मय एक देशी तंमचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*-
1.तुलसी पुत्र कुवरपाल नि0 ग्राम अमरतपुर थाना चण्डौस जिला अलीगढ
*बरामदगी *
एक देशी तंमचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस
*पंजीकृत अभियोग *
मु0अ0सं0 76/2020 धारा 25 आयुध अधि0 थाना दनकौर
*अभि0 का आपराधिक इतिहास *
1.मु0अ0सं0 829/19 धारा 379 भादवि0 थाना दनकौर
2.मु0अ0सं0 830/19 धारा 379 भादवि0 थाना दनकौर
3.मु0अ0सं0 831/19 धारा 379 भादवि0 थाना दनकौर
[21/02, 6:22 PM] +91 98703 95057: *जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस का सराहनीय कार्य*
थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा से 96 पव्वे अवैध शराब बरामद*

थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा ग्राम कुलेसरा से एक अभि0 को अवैध शराब 96 पव्वा अंग्रेजी शराब नाजायज सहित गिरफ्तार किया गया है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-*
1.अंकित पुत्र भोजराज निवासी ब्रह्मपाल वाली गली पवन त्यागी का मकान कुलेसरा थाना इकोटेक -3 जिला-गौतमबुद्धनगर उम्र 21 वर्ष।
*बरामदगी का विवरणः-*
96 पव्वे अंग्रेजी शराब
*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास*
1.मु0अ0सं0 189/18 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना इकोटेक जिला गौतमबुद्धनगर
2.मु0अ0सं0 361/18 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना इकोटेक जिला गौतमबुद्धनगर
3.मु0अ0सं0 492/18 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना इकोटेक जिला गौतमबुद्धनगर
4.मु0अ0सं0 150/19 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना इकोटेक जिला गौतमबुद्धनगर
5.मु0अ0सं0 104/20 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना इकोटेक जिला गौतमबुद्धनगर


