कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर पुलिस की अपडेट एक नजर में, आइए देखते हैं।
थाना जारचा पुलिस ने खनन में लगे जेसीबी व हाईवा पकडे
डीसीपी थर्ड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम अल्ट्राटेक मोबाईल के साथ शान्ति व्यवस्था ड्यूटी कसबा दादरी से आ रहे थी कि वापस आते समय रसूलपुर पहुचे तो मुखबिर सूचना मिली कि राजेश पुत्र रोहताश निवासी प्यावली थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर नाम का एक व्यक्ति ग्राम प्यावली के जंगल मे जेसीबी चलाकर अवैध खनन कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि ग्राम प्यावली के जंगल मे खेत आनंद राणा निवासी बिसाहडा पर एक जेसीबी जिसका नंबर यूपी 16 ईटी/0649 है जो खेत मे से मिट्टी खोदकर हाईवा में मिट्टी भर रही थी। खेत मे लगभग 8 फीट गहराई तक मिट्टी खोद रखी थी तथा उक्त मिट्टी तेजी से खोदकर उपरोक्त वाहनों से ढोकर पवनेश निवासी रसूलपुर के यहां भरी जा रही थी । जेसीबी चालक व हाईवा चालक मौके पर पुलिस को देख कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से एक मोटर साईकिल हीरो होण्डा स्पलेन्डर जो वहीं खडी थी और जेसीबी व हाईवा को कब्जे में ले लिया। डीसीपी ने श्री सिंह ने बताया कि मोटर साईकिल उपरोक्त की मौके पर ही वीडियोग्राफी की गई तथा हाईवा, जेसीबी व मोटर साईकिल को मौके पर ही सीज कर दिया गया है।
थाना जारचा पुलिस ने 01 जिला बदर अभियुक्त गिरफ्तार किया
थाना जारचा पुलिस ने चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम फूलपुर से एक अभियुक्त रामे पुत्र शिवकला निवासी फूलपुर थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर जिला बदर को गिरफ्तार किया गया है। इसे मा0 न्यायालय के आदेश पर दिनांक 19-09-19 के अनुपालन मे दिनांक 04-10-19 को 06 माह के लिए जिला बदर कर जिला बुलंदशहर की सीमा मे छोडा गया था, किंतु 06 माह पूर्ण होने से पहले ही वापस जिले की सीमा मे होना पाया गया।
धमकी देने व 5 लाख रुपये रंगदारी मांगने की शिकायत
थाना कासना पुलिस ने 5 लाख रूपये की रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज की है। थाना प्रभारी कासना प्रभात दीक्षित के मुताबिक पुनीत निवासी ग्राम डाढ़ा द्वारा अपने मोबाइल पर किसी प्रकाश भाटी व रविन्द्र भाटी द्वारा जान से मारने की धमकी देने व 5 लाख रुपये मांगने के बारे में प्रार्थना पत्र दिया है । प्रथमद्रष्टया मामला अपनी दुकान की शिकायत किसी को करने को लेकर आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है। शिकायतकर्ता की दुकान और प्रतिवादी का ऑफिस पास पास है। मुकदमा लिख कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
थाना दनकौर पुलिस द्वारा अलग अलग मामलों में 2 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना दनकौर पुलिस ने जिला बदर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस के मुताबिक छोटू उर्फ अक्षय पुत्र अतर सिंह निवासी बडा मुहल्ला कसबा बिलासपुर को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया था। किंतु यह 6 माह की अवधि से पहले ही जिले की सीमा में दिखाई दिया। पुलिस ने छोटू उर्फ अक्षय पुत्र अतर सिंह को बिलासपुर कसबे से गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर देवेंद्र पुत्र हरिश्चंद्र निवासी ग्राम बांजरपुर थाना दनकौर भी अपराधिक मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस ने देवेंद्र पुत्र हरिश्चंद्र को गांव बांजरपुर उसके घर से गिरफ्तार किया है।