पर्स और मोबाइल फोन लूटकर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों को दबोचा
थाना फेज-3 पुलिस ने पर्स और मोबाइल फोन लूटकर भाग रहे बाइक सवार दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि घटना बुधवार रात को फेज .3 पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत गढ़ी चौखंडी गांव के पास एक सड़क पर हुई। दो आरोपी एक व्यक्ति का मोबाइल फोन और पर्स लूटने के बाद भाग रहे थे, जो रात के खाने के लिए बाहर निकला था। पीड़ित के पर्स में कुछ नकदी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड और एक एटीएम कार्ड था। कुछ दूर जाने के बाद लुटेरे उस एटीएम कार्ड का पिन कोड पूछने के लिए पीड़ित के पास लौटे और फिर भाग गए। डीसीपी ने बताया कि इस मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई और फिर वायरलेस पर सभी जगह मैसेज भेजकर पूरे े इलाके को घेर लिया गया। जांच के लिए रुकने के लिए कहने पर उन्होंने पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं और भाग गए। पुलिस कर्मियों ने उनका पीछा किया और जवाबी गोलीबारी में दोनों घायल हो गए जिसके बाद उन्हें पकड़कर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने कि पकड़े गए लोगों की पहचान गौरव सिंह और सदानंद के रूप में की गई है। दोनों की उम्र 25 साल के आसपास है और उनके पास से लूटा गया सामान, जिसमें एक पर्स, 3200 रुपये नकद और एटीएम कार्ड शामिल हैं, बरामद किया गया है। साथ ही इन बदमाशों के कब्जे से दो देशी पिस्तौल भी जब्त की गईं हैं और उनकी मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है।
खेल में छठी मंजिल से गिरकर बच्चे की मौत
थाना बिसरख क्षेत्र के नोएडा एक्सटेंशन में एक इमारत की छठी मंजिल से गिरकर मजदूर दंपति के चार वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। एसीपी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के नोएडा एक्सटेंशन में फ्यूजन होम्स सोसाइटी में निर्माण का काम चल रहा है। इस सोसाइटी के निर्माण कार्य में लगे खिताबुउद्दीन तथा उनकी पत्नी नाजिया अपने चार वर्षीय बच्चे फरहान को लेकर काम करने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि वहां खेलते समय छठी मंजिल से मजदूर दंपति का चार वर्षीय बच्चा फरहान सीढ़ियों से नीचे गिर गया। गंभीर हालत में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी ने बताया कि अगर मृतक के परिजन बिल्डर के खिलाफ कोई शिकायत करते हैं, तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले में आगे की कार्यवाही की जाएगी।
25000 रूपये का इनामी हत्या का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
थाना कासना पुलिस द्वारा एचडीएफसी बैंक सिरसा के पास से मु0अ0स0 181/2020 धारा 302/201/394/411/34 भादवि के वाछिंत अभियुक्त सनी पुत्र धीरज निवासी देवटा थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर जिस पर 25000- रूपये का ईनाम घोषित था को मय मृतक आदित्य सोनी की राडो घडी व 2500-रूपये नकद व हत्या में प्रयुक्त कार डीएल 8 सीएस 6933 के साथ गिरफ्तार किया गया है। एडीश्नल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि अभियुक्त सनी पुत्र धीरज निवासी ग्राम देवटा थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर और. देवेश उर्फ देव भाटी पुत्र सतवीर निवासी ग्राम देवटा थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर हाल गौर अतुल्यम ओमीक्रोन ग्रेटर नोएडा तथा पंकज भाटी पुत्र सतवीर निवासी ग्राम देवटा थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर वर्तमान पता गौर अतुल्यम ओमीक्रोन ने ग्रेटर नोएडा ने अपने साथी आदित्य सोनी को शराब पिलाकर व उससे उसका सामान सोने की चैन, सोने का कडा,दो अंगूठी,राडो,घडी व 7000/- रूपये तथा कंगन व लेडीज चूडियां लूटकर हत्या कर शव को जमालपुर नहर में फेंक दिया था। जिसकी दिनांक 06.07.2020 को थाने पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी। आदित्य सोनी का शव जनपद मथुरा में नहर में मिला था, जिसकी शिनाख्त परिजनों द्वारा की गई थी तथा अभियुक्त .देवेश उर्फ देव भाटी पुत्र सतवीर निवासी ग्राम देवटा थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर वर्तमान पता गौर अतुल्यम ओमीक्रोन- 1 ग्रेटर नोएडा और. पंकज भाटी पुत्र सतवीर निवासी ग्राम देवटा थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर वर्तमान पता गौर अतुल्यम ओमीक्रोन- 1 ग्रेटर नोएडा को पूर्व में गिरफ्तार कर अभियुक्तगण की निशादेही पर मृतक आदित्य सोनी की कार चेन , अंगूठी , कडा , कंगन व लेडीज चूडियां सोने की तथा मृतक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया था। अब अभियुक्त सनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मृत आदित्य सोनी का राडो घड़ी व 2500- रूपये नकद बरामद किए हैं तथा अभियुक्त सनी की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त दूसरी कार एसेन्ट नम्बर डीएल 8सीएस 6933 भी बरामद कर ली गई है।