पुलिस कमिश्नरेट/गौतमबुद्धनगर
थाना इकोटेक-3 पुलिस ने 3 अभियुक्त दबोचे
थाना इकोटेक 3 पुलिस ने अक्षरधाम कालोनी ककराला पुस्ता कुलेसरा व हल्दौनी मोड से क्रमशः मु0अ0सं0 174/20 धारा 306 भादवि के अभि0 गुन्जन सिंह पुत्र मुनेश सिंह राठौर निवासी गांव सरौठ थाना जसरथपुर जिला ऐटा हाल पता अक्षरधाम कालोनी ककराला पुस्ता कुलेसरा थाना इकोटेक तृतीय जनपद गौ0बु0नगर व मु0अ0सं0 173/20 धारा 323/308 भादवि के वाछिंत अभियुक्त अंकित त्यागी पुत्र सुरेन्द्र त्यागी व अनुज त्यागी पुत्र जनेश उर्फ जन्नू त्यागी निवासीगण चेक पोस्ट वाली गली कुलेसरा थाना इकोटेक 3 जनपद गौतमबुद्धनगर थाना इकोटेक 3 जनपद गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है।
पीआरवी ने प्रसव पीड़ा होने पर महिला को अस्पताल पहुंचाया
पीआरवी 3037 को दिनांक 12-04-2020 को समय 10ः05 बजे इवेंट 5569 पर थाना सेक्टर 49 अन्तर्गत सेक्टर 75 से कॉलर ने सूचना दी कि मेरी पत्नी गर्भवती हैं। जिसे अस्पताल ले जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा है । इस सूचना पर पीआरवी ने मौके पर पहुंचकर देखा कि महिला को प्रसव पीड़ा हो रही थी। कोई साधन न मिलने से कॉलर काफी परेशान था । पीआरवी ने तुरंत महिला को उसके पति के साथ जरिए पीआरवी सेक्टर 51 के कलाउड नाइन अस्पताल में भर्ती कराया।
जमाती को छुपाने के शक में घर में घुसकर मारपीट
थाना दादरी कोतवाली के तहत चिटहेरा गांव में घर में भीड़ ने इस शक में हमला बोल दिया कि उस घर में तबलीगी जमात के शख्स को छिपाया गया। इस भीड़ ने कार के शीशे को तोड़ दिया और घर में घुस कर लोगों से साथ मारपीट भी की। जानकारी के मुताबिक चिटेहरा गांव के रहने वाले सलाउद्दीन कबाडे़ का काम करते हैं। इनका एक बेटा देवबंद में पढ़ता है। लॉकडाउन के दौरान वह घर भी नहीं आ पाया है। ग्रामीणों को शक था कि उनका बेटा दिल्ली के निजामुद्दीन से जमात के आने के बाद घर में छुपा हुआ है। सलाउद्दीन का कहना है कि उनका बेटा दिल्ली गया ही नहीं था। आरोप है रविवार की रात गांव के कुछ असामाजिक तत्व आए और घर में बेटे को तलाश करने लगे। जब बेटा घर में नही मिला तो परिवार के लोगों के साथ मारपीट की और घर में खड़ी बलेनो कार के शीशे तोड़ दिए। घर का सामान भी तोड़ डाला। पीड़ित ने फोन करके पुलिस बुलाई लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए। इस मामले में ग्रेटर नोएडा के एसीपी सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि शरारती तत्वों ने घर में खड़ी कार के शीशे तोड़ दिए थे। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट की जा रही है। जमात जैसा कोई प्रकरण सामने नहीं आया है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।