पुलिस कमिश्नरेट/ गौतमबुद्धनगर
गांजा तस्कर कब्जे से 1 किलो गांजा बरामद
थाना फेस 3 नोएडा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 25 फुटा रोड गली नम्बर 13 से एक शातिर गांजा तस्कर राकेश पुत्र राजेश निवासी गली नं0 17, 25 फुटा रोड छिजारसी नोएडा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गांजा तस्कर के कब्जे से 1 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया।
लाकडाऊन का उल्लंघन कर मांस बेचने वाला दबोचा
थाना जारचा पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर मांस बेचने के आरोपी में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को सूचना मिली कि छौलस मे चेलम अली के मकान मे भैस काटकर एक व्यक्ति अवैध रूप से लाकडाऊन का उल्लंघन कर मांस बेच रहा है। पुलिस ने बताए हुए स्थान पर देखा तो पता चला कि चेलम अली के मकान पर एक व्यक्ति सामने तराजू व कांटा व बाट लिए और जो जिसमे दाहिने हाथ मे मांस का टुकडा लिए हुए था तथा बराबर मे एक पशु का कटा हुआ मांस मात्रा करीब 60 किग्रा0 रखा हुआ था। उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम चेलम अली पुत्र नूर इलाही निवासी ग्राम छौलस थाना जारचा, जिला गौतमबुद्धनगर बताया। पूलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक कांटा तराजू, दो बाट. 2. 2 किलो ग्राम, एक बाट 1 किलोग्राम व एक बाट 500 ग्राम तथा पन्नी 100 ग्राम रंग काला तथा एक चापड लोहे का, छुरी एक अदद लोहे की व एक कुम्भा लोहे का पीछे सफेद रंग का प्लास्टिक का हत्था और 60 किलो ग्राम पशु का कटा हुआ मांस बरामद कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस ने मुठभेड के दौरान दो बदमाशों को दबोचा
थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में चौकी 98 क्षेत्र एक्सप्रेस वे सर्विस लेन के पास शराब तस्कर/बदमाशों व पुलिस के बीच पुलिस मुठभेड में 02 अभियुक्त् कल्फू उर्फ मंतोष झा निवासी शंभु नाथ झा निवासी सलारपुर और राहुल वाजपेयी पुत्र अनिल वाजपेयी महर्षि आश्रम सलारपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश कल्फू उर्फ मंतोष झा पुत्र शंभू नाथ झा निवासी सलारपुर पेर मे गोली लगने से घायल हो गया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक मोटर साइकिल बिना नम्बर और 52,200 रूपये नकद, 02 तमंचे 315 बोर, 01 खोखा कारतूस ए 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 पेटी देशी शराब 48 पव्वे बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
शराब तस्कर कब्जे से 48 पव्वे देशी शराब बरामद
थाना फेस 3 पुलिस ने ग्रीन बेल्ट गली नं0 5 एचडीएफसी एटीएम से एक शराब तस्कर सन्नी पुत्र मोती निवासी ग्राम सियोल पुरनवासी थाना सियोल जिला सारसा बिहार हाल पता सचिन गुर्जर का मकान गली नं0 5 सेक्टर 66 मामूरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 48 पव्वे इम्पैक्ट ग्रीन व्हिस्की शराब हरियाणा मार्का बरामद की है। अभियुक्त के विरूद्व थाना फेस.3 पर मु0अ0सं0 165/2020 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है।