पुलिस कमिश्नरेट/गौतमबुद्धनगर
थाना कासना में सिपाही का दुखद निधन
गौतमबुद्धनगर जनपद के थाना कासना पर नियुक्त आरक्षी रोहित कुमार पुत्र प्रदीप कुमार निवासी ग्राम लिसाड़ थाना कोतवाली शामली जनपद शामली जो कि वर्ष 2011 के भर्ती थे तथा जिनकी जन्मतिथि 30-06-1987 थी, मौत हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभात दीक्षित ने बताया कि आरक्षी रोहित कुमार कल सुबह से पेट दर्द और उल्टी के कारण जिम्स अस्पताल में उपचार हेतु भेजा गया था। आराम मिलने पर वापस थाने ले आए थे। पुनः शाम करीब 08.00 बजे तेज पेट दर्द, उल्टियां व दस्त होने की शिकायत पर यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज प्रातः चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई है। घर वालों को सूचित कर दिया गया है। पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।
’ थाना जारचा पुलिस ने ब्लात्कार का आरोपी गिरफ्तार किया
थाना जारचा पुलिस ने कलौदा गाव के बाहर छौलस रोड से अभियुक्त परवेज पुत्र इसरार निवासी कलौदा थाना जारचाए गौतमबुद्धनगर को ग्राम कलौदा छौलस रोड से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना जारचा पर मु0अ0सं0 99/20 धारा 452,376,323 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त द्वारा दिनांक 14-04-2020 को ग्राम कलौदा मे एक औरत के साथ बलात्कार की घटना कारित की गई थी एवं मौके से फरार हो गया था।
थाना सेक्टर 49 पुलिस ने शराब तस्कर दबोचा
थाना सेक्टर 49 नोएडा पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्कर ओमवीर पुत्र पनीर निवासी ग्राम सर्फाबाद सेक्टर 73 नोएडा गौ0बु0नगर को 52 पव्वे देशी शराब संतरा हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0स0 370/20 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पीआरवी ने क्षय रोग से पीडित महिला को दवाई दिलवाई
थाना सेक्टर 20 के अंतर्गत दिनांक 15-04-2020 को समय 08ः59 बजे इवेंट नम्बर 4618 पर कालर समीर निवासी सेक्टर 08 जुमा मस्जिद ने सूचना दी कि मेरी पत्नी क्षय रोग से पीडित है पत्नी का इलाज चल रहा है। पत्नी की दवाई खत्म हो गई है कालर को दवाई की आवश्यकता है। सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये कालर के बताये स्थान पर पहुंचकर कॉलर से उसकी पत्नी की दवाई के बारे मे जानकारी कर उसके लिये दवाई की व्यवस्था कर उन्हे दवाई लाकर दी गई। पीआरवी पर नियुक्त कर्मचारी की तत्परता के कारण कॉलर की पत्नी के लिये समय से क्षय रोग की दवाई की व्यवस्था कर एक अति सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य किया गया है। जिस पर कालर व स्थानीय व्यक्तियो के द्वारा पीआरवी पर नियुक्त कर्मियो कमांडर हैड का0 614 प्रमोद कौशिक, सब कमांडर का0 716 विशाल जिंदल एवं पायलट का0 सर्वेश कुमार की भूरि.भूरि प्रशंसा की जा रही है।
लूडो खेल रहे दोस्तों ने खांसने पर गोली मारी
थाना जारचा क्षेत्र के ग्राम दया नगर में लॉकडाउन के दौरान लूडो खेल रहे चार दोस्तों में खासने पर विवाद हो गया। इस घटना में एक युवक ने दूसरे युवक के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गंभीर हालत में युवक को ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा जोन तृतीय राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात दया नगर में जयए वीर उर्फ गुल्लू, प्रवेश और प्रशांत चार दोस्त मंदिर के पास बैठकर लूडो खेल रहे थे। इसी बीच प्रशांत को खांसी आ गई। इस पर गुल्लू तथा अन्य दोस्तों ने उससे कहा कि वह खांस कर कोरोना वायरस फैला रहा है। इस बात को लेकर दोस्तों में विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि गुस्से में आ कर गुल्लू ने प्रशांत के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में उसे ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस मुठभेड में तस्कर दबोचा
थाना फेस 2 पुलिस ने मुठभेड के दौरान अवैध नशीले पदार्थ का कारोबार करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम चरस, 500 ग्राम गांजा, 01 पिस्टल की मैगजीन,03 कारतूस जिन्दा 32 बोर, 01 स्विफ्ट कार यूपी 16 वाई 5717 बरामद की है। पुलिस ने बताया कि गन्दा नाला भंगेल पर मारुति स्विफ्ट कार से आ रहे नशीले पदार्थ का कारोबार करने वाले तस्करो को पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया तो कार मे मौजूद एक बदमाश द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से पिस्टल से फायर किया गया और भागने लगा। इस हमले में पुलिस टीम बाल.बाल बची और पुलिस ने बदमाशो का पीछा कर एक अभियुक्त रुपेश उर्फ चुडियल पुत्र राम दास भाटी निवासी ग्राम भूडा थाना सै0 39 नोएडा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तो के कब्जे से 01 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा, 01 पिस्टल की मैगजीन, 03 कारतूस जिन्दा 32 बोर, तस्करी मे प्रयुक्त मारुति कार स्विफ्ट यूपी 16 वाई 5717 बरामद कर लिया है। जब कि दूसरा अभियुक्त धर्मवीर उर्फ डेविड नि0 सरालपुर थाना सै0 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर फरार है।