पुलिस कमिश्नरेट/गौतमबुद्धनगर
पुलिस पर जान लेवा हमला करने वाला गिरफ्तार
थाना फेस 2 पुलिस द्वारा भंगेल गन्दे नाले के पास चैकिंग के दौरान एक स्विफ्ट कार नं0 यूपी 16 वाई 5717 को रोकने की कोशिश की थी, तो कार मे सवार एक बदमाश के द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायंरिग की गई थी तथा मौके से फरार हो गया था जबकि इसका दूसरा साथी रूपेश उर्फ चूडियल पुत्र रामदास निवासी भूडा थाना सै0 39 नोएडा मौके पर गिरफ्तार हो गया था। गिरफ्तार बदमाश के द्वारा अपने फरार साथी का नाम धर्मवीर उर्फ डेबिड बताया था। गिरफ्तार बदमाश के पास से 32 बोर की पिस्टल की एक मैगजीन व तीन जिन्दा कारतूस तथा स्वीफ्ट कार मे से अवैध गांजा व अवैध चरस बरामद हुई थी। यह घटना दिनांक 15-.4-.2020 मे दोपहर 12.45 बजे की थी। इस संबंध मे थाना फेस 2 पर मु0अ0स0 247/20 धारा 307/34 भादवि0 पंजीकृत हुआ था। पुलिस ने बताया कि अब एनएसईजैड मेट्रो स्टेशन के पास से उक्त मुकदमे मे वांछित अभियुक्त धर्मवीर उर्फ डेबिड पुत्र अशोक चैरसिया निवासी ग्राम सेदपुर थाना मानसी जिला खगरिया बिहार हाल पता महर्षि आश्रम के पीछे थाना सै0 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से पुलिस पर जान लेवा हमले मे प्रयुक्त 32 बोर की पिस्टल व तीन जिन्दा कारतूस भी बरामद हुए हंै और जिसके संबंध मे मु0अ0सं0 250/20 धारा 3/25/27 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया है ।
हॉटस्पॉट इलाके की निगरानी कर रहा ड्रोन लापता
नोएडा हॉटस्पॉट इलाके की निगरानी कर रहे एक ड्रोन के लापता होने की खबर है। ड्रोन को कोरोना संक्रमण फैलने के बाद एक सोसाएटी की निगरानी में लगाया गया था। पुलिस अचानक गायब हुए इस ड्रोन को तलाशने की कोशिशों में लगी हुई है। फिलहाल अब ड्रोन की तलाश में दूसरे ड्रोन लगाए गए हैं। फिर भी गायब हुआ ड्रोन नहीं मिला है। गायब होने वाले ड्रोन की अंतिम लोकेशन निमाणार्धीन इमारत सुपरटेक नार्थ आई के करीब बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कि नोएडा सेक्टर.75 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी इन दिनों हॉट.स्पॉट डिक्लेयर कर रखी है। 4.5 दिन पहले सेक्टर.49 थाना पुलिस ने इस सोसायटी के अंदर निगरानी के लिए ड्रोन की डिमांड की थी। पुलिस डिपार्टमेंट ने एक निजी कंपनी से ड्रोन किराए पर लेकर निगरानी पर लगा दिया। नोएडा सेक्टर.49 थाना सूत्रों के मुताबिक ड्रोन कंपनी ऑपरेटर ने ड्रोन की ऊंचाई करीब 130 मीटर लॉक करके उड़ान भरवाई। कुछ देर तक ड्रोन वीडियो मिलता रहा। सोसायटी के अंदर का पूरा नजर साफ.साफ दिखाई देता रहा। अचानक ड्रोन का संपर्क भू.तल पर मौजूद ऑपरेटर से टूट गया। संपर्क जोड़ने की हर भरसक कोशिश की गई। मगर कामयाबी नहीं मिली। आनन फानन में पुलिस और ड्रोन ऑपरेटर कंपनी ने दूसरे ड्रोन को उड़ाकर खोए हुए ड्रोन की घंटों तलाश की। कई घंटे की मेहनत के बाद सुपरटेक नार्थ आई की निमाणार्धीन छत पर ड्रोन पड़े होने की कुछ वीडियो सी दिखाई दी। तभी तुरंत उस बहुमंजिला इमारत पर जैसे तैसे टीम चढ़कर पहुंची। मगर मौके पर सरियों के बीच में फंसी सीमेंट की बोरी निकली, जोकि दूसरे ड्रोन की वीडियो में खोया हुआ ड्रोन सा लग रही थी। फिलहाल पांच दिन से नोएडा पुलिस इस खोए हुए ड्रोन को लेकर परेशान है। संभावित इलाकों में कई अन्य ड्रोन भी गायब ड्रोन की तलाश में लगातार जुटे हुए हैं। ड्रोन के खोने और अभी तक न मिलने की बात की पुष्टि नाम न उजागर करने की शर्त पर नोएडा सेक्टर.49 थाना पुलिस के एक अधिकारी ने भी की है।
थाना सूरजपुर पुलिस ने वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किए
थाना सूरजपुर पुलिस ने वांछित अभियुक्तगण संदीप पुत्र रमेश सिंह निवासी ग्राम दादूपुर खटाना थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर और अशोक पुत्र रमेश चन्द शर्मा निवासी होशियारपुर सैक्टर 51 नोएडा हाल सीताराम कालोनी एचडीएफसी वाली गली कसबा सूरजपुर थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर को घर से गिरफ्तार किया गया है।
चोरों के कब्जे से बुलेट मोटरसाईकिल, 01 कम्प्यूटर एलईडी, 01 सीपीयू बरामद
थाना इकोटेक- 3 पुलिस ने चैगानपुर गोल चक्कर से अभियुक्तगण अनुज पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम हुर्थला थाना सलेमपुर जिला बुलन्दशहर हाल निवासी रामवीर भाटी का मकान ग्राम कुलेसरा थाना इकोटेक-3 जनपद गौतमबुद्धनगर, हरिओम पुत्र सत्यभान निवासी तख्तखेडा थाना सरीनी जिला रायबरेली हाल पता विकास का मकान ग्राम हबीबपुर थाना इकोटेक- 3 जनपद गौतमबुद्धनगर व ् बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इन शातिर चोरांें के कब्जे सेे मु0अ0सं0 178/20 धारा 380 भादवि मे चोरी गई बुलेट मोटरसाईकिल नं0 डीएल 7 एससीई 3555, 01 कम्प्यूटर एलईडी, 01 सीपीयू बरामद किए हैं।