पुलिस कमिश्नरेट/गौतमबुद्धनगर
टायर फटने से पलटी,दो व्यक्ति घायल
थाना दादरी कोतवाली के तहत कोट के पुल के पास एक टायर पलने से कार पलट गई और जिसमें लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलांें को अस्पताल में भर्ती कराया हैै। पुलिस ने बताया कि गुरूवार की देर रात्रि को एक मारूति कार में सवार दो व्यक्ति विजय यादव पुत्र डूंगर यादव उम्र करीब 44 वर्ष व राजू पांडेय पुत्र उघन पांडेय उम्र करीब 45 वर्ष जो खोड़ा गांव गाजियाबाद से बुलंदशहर किसी रिश्तेदार की मृत्यु हो जाने पर शोक संवेदना प्रकट करने जा रहे थे । रात्रि में कोट नहर पुल पर कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर पुल के ऊपर पलट गई। सूचना मिलने पर टोल प्लाजा पर चेकिंग कर रही पुलिस टीम द्वारा कार में फंसे दोनों घायलो को निकाल कर टोल प्लाजा एम्बुलेंस के द्वारा सिकन्दराबाद अस्पताल भिजवाया गया।
अभियुक्त कब्जे से 10 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद
थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा 01 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 10 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद की गई है। पुलिस ने अभियुक्त की पहचान गौरव पुत्र मेघराज निवासी ग्राम चक जलालाबाद थाना रबूपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर के रूप में की है।
2 शराब तस्करों के कब्जे से 96 पौव्वे देशी शराब बरामद
थाना फेस.3 पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग गढ़ी गोल चक्कर से सै0 68 की तरफ जाने वाली रोड़ से 02 शराब तस्करों रिंकू पुत्र छम्मे नि0 सै0 64 झुग्गी झोपड़ी थाना फेस.3 नोएडा और रामप्रकाश पुत्र प्रभूदयाल नि0 ग्राम सरसई थाना राठ जिला हमीरपुर हाल नि0 सै0 64 की झुग्गी झोपड़ी थाना फेस.3 नोएडा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 96 पौव्वे देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद की गयी है। अभियुक्त शातिर किस्म के शराब तस्कर है जो एनसीआर क्षेत्र में शराब की तस्करी करते है ।
02 गांजा तस्करों कब्जे से गांजा बरामद
थाना सैक्टर 49 पुलिस द्वारा 02 गांजा तस्कर अभियुक्तों को केन्द्रीय विहार गोल चक्कर सैक्टर 51 से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को 500 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गांजा तस्कारों की पहचान सुशील पुत्र दीनपाल निवासी ग्राम बासा नगला थाना छरा जिला अलीगढ़ हालर पता ग्राम बरौला थाना सै049 नोएडा गौतमबुद्धनगर और मंगल चैपाल पुत्र सुटू चैपाल निवासी गांव सामिया थाना भैरव स्थान जिला मधुबनी बिहार हाल पता जगराम का मकान गांव होशियारपुर थाना सै049 नोएडा नगर गौतमबुद्धनगर के रूप में की है।
टिक.टॉक वीडियो पर लाइक न मिलने से युवक ने जान दी
नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के एक गांव में टिक.टॉक वीडियो पर लाइक न मिलने से परेशान एक युवक ने पंखे से फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। सहायक पुलिस आयुक्त अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में चांद मस्जिद के पास रहने वाला इकबाल 18 वर्ष टिक. टॉक वीडियो बनाकर उन्हें अपलोड किया करता था। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से उसकी टिक.टॉक वीडियो को लाइक नहीं मिलने से वह काफी परेशान था। उन्होंने बताया कि इकबाल ने बृहस्पतिवार देर रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि टिक. टॉक पर उसकी वीडियो को लाइक नहीं मिल रहे थेए जिसकी वजह से वह परेशान था।
महिला का शव पंखे पर लटका मिला
थाना दादरी के तहत कसबा के ब्रह्मपुरी मोहल्ले के कालका मंदिर के पास महिला का शव पंखा पर लटका मिला। आरोप है कि महिला लॉकडाउन में पति से मायके चलने की जिद कर रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ब्रह्मपुरी मोहल्ले में रहने वाले अमित कुमार की करीब 14 माह पहले हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली हेमलता 20 से शादी हुई थी। उनके अभी कोई बच्चा नहीं था। लोगों का कहना है कि इस कारण महिला परेशान रहती थी। शुक्रवार को महिला के पति गेहूं लेने के लिए अपनी सुसराल गया था। आरोप है कि महिला भी मायके चलने की जिद कर रही थी लेकिल लॉकडाउन की वजह से वह उसे साथ लेकर नहीं गया। पति के जाने के बाद महिला ने फांसी लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई। पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचित को दिया। ग्रेटर नोएडा के एसीपी सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि महिला मायके जाने की जिद कर रही थी। पति उसे साथ लेकर नहीं गया था। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट कर ली जाएगी।