पुलिस कमिश्नरेट/गौतमबुद्धनगर
सडक हादसे में सिपाही की दर्दनाक मौत
गौतमबुद्धनगर में तैनात एक सिपाही की सडक हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक सिपाही को पुलिस लाइन लाया गया और फिर पुलिस कमिश्नर समेत पुलिसकर्मियों ने श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए भावभीनी विदाई दी। थाना प्रभारी सेक्टर 39 के मुताबिक दिनांक 20-04-2020 की रात्रि में एमिटी विश्वविद्यालय के गेट नंबर 4 के सामने नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कैंटर ने मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पहचान ऋषभ कुमार पुत्र रूपेश कुमार निवासी मोदीनगर के रूप में की। ऋषभ कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी के पद पर नियुक्त थे। पुलिस ने बताया कि वर्तमान में सिपाही डायल 112 पर नोएडा में कार्यरत थे और मृतक की उम्र लगभग 27 वर्ष है। वहीं कैंटर चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं पुलिस लाइन में सिपाही का पार्थिव शरीर लाया, जहां पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अंतिम विदाई दी। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
पुलिस पर गाडी चढाने का प्रयास करने वाले दो लोग दबोचे
थाना सेक्टर 20 पुलिस ने लाक.डाउन का उल्लंघन कर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से गाडी चढाने का प्रयास करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे घटना मे प्रयुक्त गाडी और 50 ग्राम चिट्टा मादक पदार्थ भी बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि दिनांक 20-04-2020 को थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा डीएनडी बैरियर पर दिल्ली की तरफ से आ रही गाडी जायलो रंग सिल्वर नम्बर डीएल 4 सी एन बी 4568 को रोकने का प्रयास किया गया तो गाडी के चालक द्वारा गाडी को तेजी व लापरवाही से चलाकर जानबूझकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से गाडी चढाने का प्रयास किया गया तथा बैरियर को तोडते हुए भाग गया। पुलिस द्वारा अभियुक्तो रोहित शर्मा पुत्र पवन शर्मा और पुनीत सिंह पुत्र कमलजीत सिंह निवासीगण ईश्वर नगर थाना जगराव सिटी जिला लुधियाना राज्य पंजाब को घटना मे प्रयुक्त गाडी जायलो समेत सै0 49 चैकी सरफाबाद के सामने डिवाइडर के सामने पलट जाने के उपरान्त घायल अवस्था मे उपचार हेतू जिला अस्पताल सै0 30 नोएडा दाखिल कराया गया। उपचार के बाद अभियुक्तो को दिनांक 21-04-2020 जिला अस्पताल से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
पीआरवी ने दिल्ली से 760 किमी दूर बहराइच दवा पंहुचाई
गौतमबुद्धनगर पुलिस लाॅकडाउन में मानवता की कई मिशाल पेश कर रही है। पुलिस की पीआरवी तो मानो इस दौर में लोगों के लिए फरिश्ता बन कर सामने आ रही है। संकट की इस घंडी में जैसे ही काॅलर की ओर से सूचना आती है पीआरवी पर तैनात पुलिस जवान दौड पडते हैं और मद्द करके कर्तव्य पूरा करते हैं। गौतमबुद्धनगर में बात चाहे दवा की या फिर किसी मरीज को अस्पताल पहुंचाने की या फिर कोई और मद्द की हो पुलिस सब में 100 फीसदी खरी उतर रही है। इस बार यहां की पीआरवी ने गौतमबुद्धनगर से 760 किमी0 दूर बहराइच में दवा पहुंचाई है। यही कारण है कि लोगों ने पुलिस के जज्बे को सलाम किया है। हुआ यूं कि ट्विटर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि मेरे दादा जी को दिल की गम्भीर बीमारी है जिनकी दवा दिल्ली से जाती है जो खत्म हो गई है। लाॅकाडउन के कारण उन्हे बहराइच नही पंहुचा पा रहे है। इस सूचना को संज्ञान मे लेते हुये ’डीसीपी साउथ दिल्ली ने डीसीपी ट्रेफिक गौतमबुद्धनगर को दवा भिजवाने हेतू उपलब्ध कराई । टीआई नोएडा ने एंबुलेेंस नम्बर एचआर 67 सी 4547 के द्वारा दवा लखनऊ भेजते हुए मीडिया सेल 112 को सूचित किया।’ प्रातः समय 03ः00 बजे पीआरवी 0476 ने दवा को आलमबाग नहर के पास रिसीव कर पालिटेक्निक चैराहे पर पीआरवी 0501 तक पंहुचाई प्रातः 3ः50 बजे पीआरवी 501 व मीडिया सेल द्वारा श्रावस्ती जाने वाले इंजीनियर से बातचीत कर दवा बहराइच बार्डर पर देने हेतु दी गई। समय 06ः30 बजे बहराइच बार्डर पर पीआरवी 1531 द्वारा दवा को प्राप्त कर पीआरवी 1536 थाना नानपारा को मटेरा चैराहे पर देकर पीआरवी 1556 थाना मोतीपुर के माध्यम से दवा को 80 किमी दूर ग्राम बेगमपुरा मतेहीकला मे काॅलर के बुजुर्ग पिता को उपलब्ध करायी गई।
डीसीपी की फर्जी फेबसुक आईडी बनाई
गौतमबुद्धनगर में हैकर के निशाने पर पुलिस भी आ गई है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन थर्ड राजेश कुमार सिंह की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने का मामला प्रकाश में आया है। इस फर्जी फेसबुक आईडी से मैसेज कर हैकर पैसे मांग रहा है। इस बात जानकारी जब डीसीपी डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन थर्ड राजेश कुमार सिंह को हुई तो उन्होंने साफ किया कि उसे कतई न देंख् सावधान रहें और उसका यूआरएल या बैंक नंबर, फोन नंबर हो तो उन्हे तत्काल भेजें। डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मित्रों मैं पुनः आगाह कर रहा हूं किसी ने मेरा फोटो और मेरे नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर आप लोगों को मैसेज करके पैसे मांग रहा है। उसे कतई न दें, सावधान रहें और उसका यूआरएल या बैंक नंबर, फोन नंबर हो तो मुझे तत्काल भेजें ताकि उसके खिलाफ में कार्रवाई की जा सके।