पुलिस कमिश्नरेट/गौतमबुद्धनगर
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक दबोचा
थाना सै0 24 नोएडा पुलिस ने लॉकडाउन के दृष्टिगत चैकिंग के दौरान अभियुक्त जितेन्द्र पुत्र राजेपाल निवासी भीमा रोड ग्राम बिसरख थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर को मोरना बस स्टैण्ड से सिटी सैन्टर की तरफ आने वाली सड़क से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पकडे गए अभियुक्त के कब्जे से एक चोरी व फर्जी नम्बर की मोटर साईकिल हीरो होण्डा स्पलैंण्डर बरामद की है। उक्त अभियुक्त के खिलाफ थाना फेस-3 और थाना सैक्टर-24 में अपराधिक मामले दर्ज हैं।
कच्ची शराब व 02 किलो यूरिया के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
थाना एक्सप्रेस वे पुलिस ने ग्राम वाजिदपुर यमुना डूब क्षेत्र से एक अभियुक्त अमित कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना एक्सप्रैस वे नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 04 लीटर कच्ची मिलावटी शराब व 02 किलो यूरिया बरामद किया गया है। इस अभियुक्त के खिलाफ थाना एक्सप्रेस-वे में शराब तस्करी जैसे कई मामले दर्ज हैं।
.
गौतमबुद्धनगर में दिल्ली से आने वाली गाड़ियों पर सख्ती बढ़ी
दिल्ली में कोराना वायस के चलते हुए बढते जा रहे हाॅट स्पाॅट को लेकर गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। यहां गौतमबुद्धनगर प्रशासन तो उधर गाजियाबाद प्रशासन ने अलग अलग स्थानों पर दिल्ली यूपी बाॅर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया है। इससे गाजियाबाद दिल्ली बाॅर्डर और वहीं दिल्ली गौतमबुद्धनगर बाॅर्डर पर वाहनों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई हैं। गौतमबुद्धनगर केे डीएम सुहास एल0 वाई0 ने लॉकडाउन को और सख्त करते हुए नोएडा और दिल्ली के बीच लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने की खातिर बॉर्डर सील कर का आदेश जारी किया है। गौतमबुद्धनगर जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन लॉकडाउन के नियमों को और कड़ाई से लागू करने पर अमल कर रहा है। इसके तहत मंगलवार को प्रशासन ने नोएडा से दिल्ली आने.जाने पर प्रतिबंध लगा दिया। जिलाधिकारी की ओर से जारी इस बाबत आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 को यूपी सरकार ने आपदा के तौर पर घोषित किया है। ऐसे में बुधवार को नोएडा गेट पर गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिली। बॉर्डर सील किए जाने के बाद केवल दूध फल सब्जियों की गाड़ियां और कोविड के इलाज में लगे डॉक्टर इत्यादि लोगों को आने दिया जा रहा है, बाकी गाड़िया वापस दिल्ली भेज रहे हैं। वहीं ऐसा ही हाल कौशाम्बी बॉर्डर पर भी देखने को मिला जहां गाजियाबाद जिले में दिल्ली से आने वाली गाड़ियों पर सख्ती बढ़ा दी गई।् बताया जा रहा है कि अगर यहां दाखिल होना है तो नया पास बनवाकर आना होगा। पिछले कुछ दिनों से देखा गया है कि नोएडा में ऐसे व्यक्तियों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है, जिनका संबंध किसी न किसी कारण से दिल्ली से रहा है। ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा देखते हुए अगले आदेश तक नोएडा से दिल्ली आने.जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।