पुलिस कमिश्नरेट/ गौतमबुद्धनगर
सट्टे की खाईबाडी करने वाले 05 लोगों कब्जे से 5065 रूपये बरामद
थाना फेस 2 पुलिस ने 05 सट्टे की खाईबाडी करने वाले अभियुक्तों को नया गांव से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से पर्चे सट्टे तथा कुल 5065 रुपये नगद बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि इन गिरफ्तार अभियुक्तगणों में सोनू पुत्र इन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम नगासी थाना उसहैत जनपद बदांयू हाल मेन मार्केट नया गांव थाना फेस 2, गौतमबुद्धनगर, राजा पुत्र अर्जुन शर्मा निवासी ग्राम कतरा साहदतगंज थाना उसहैत जनपद बदांयू हाल मेन मार्केट नया गांव थाना फेस 2, गौतमबुद्धनगर,सुभाष पुत्र गहना निवासी ग्राम बडौलिया थाना कुबैरसियान जिला कुशीनगर हाल निवासी गली नं 4 नया गांव थाना फेस 2, गौतमबुद्धनगर,रामकुमार पुत्र रामदास निवासी ग्राम रामपुर डुबाबक थाना भानेपुर जिला गोंडा हाल निवासी हनुमान मन्दिर के पास गली नं 4 नया गांव थाना फेस 2, गौतमबुद्धनगर और अजय बाबू पुत्र बाल राम निवासी मेंहदीपुर थाना छिपरामऊ जिला कन्नौज हाल बाबा रामदेव मन्दिर के पास हतक्षवाती पुस्ता हल्दौनी थाना ईकोटेक 3, गौतमबुद्धनगर शामिल है।
पीआरवी ने आत्महत्या का प्रयास कर रहे युवक को अस्पताल पहुंचाया
गौतमबुद्धनगर पीआरवी 1853 दिनांक 23-04-2020 को समय 02ः46 बजे इवेंट 0267 थाना सैक्टर.49 अन्तर्गत ग्राम बरौला रागिनी पार्क के पास से कॉलर ने सूचना दी कि मेरा किराएदार आत्म हत्या का प्रयास कर रहा है। इस सूचना पर पीआरवी ने मौके पर पहुंचकर देखा कि कॉलर का किरायेदार जो अपना मानसिक संतुलन खोकर घर का सारा सामान नीचे फेंक रहा था। पीआरवी ने आस.पास के लोगों का सहयोग लेकर उक्त युवक को पकड़ लिया व तौलिए से उसके हांथ बांधकर पीसीआर के माध्यंम से जिला अस्परताल भिजवाकर उसके परिजनों को सूचित किया गया।
थाना सूरजपुर पुलिस ने किया वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना सूरजपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 295/2020 धारा. 147,148,323,452,504,506,188 भादवि मे वांछित चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम और पता सेलकराम उर्फ सेलक पुत्र खीमा निवासी. ग्राम साकीपुर थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर है।
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने पवित्र रमजान के महीने को लेकर मीटिंग की
कोरोना वायरस के दृष्टिगत लॉकडाउन में पवित्र रमजान को लेकर पुलिस ने बैठक कर सोसशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घरों में ही नमाज अदा किए जाने की अपील की है। दनकौर और दादरी में डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बैठकें आयोजित कर मुस्लिम समाज के गणमान्य लोगों और मौलवियों से कहा कि कोरोना जैसी महामारी से पूरा देश जूझ रहा है, कोरोना हरेगा और भारत जीतेगा। इस बार लॉकडाउन की अवधि में पवित्र रमजान का माह भी शुरू हो रहा है। इसलिए सभी लोगों से अपील है कि घरों में रहते हुए नमाज और इबादत करें। साथ ही सोसशल डिस्टेटिग का पालन जरूर करें। वहीं दूसरी ओर बिलासपुर मेंं भी इसी प्रकार बैठक कर पुलिस अधिकारियों ने रमजान माह में घरों में रहते हुए नमाज और इबादत किए जाने की अपील की। थाना कासना में प्रभारी प्रभात दीक्षित ने मुस्लिम समाज के लोगांं के साथ बैठक में अपील की कि मस्जिदों में कोई जमवाडा नही होगा और लोग घरों में रह कर नमाज पढे, रोजा रखे। इस मौके पर कासना जामा मस्जिद के नायब इमाम अब्दुल रउफ सैफी हिदुंस्तानी ने कहा कि कोराना महामारी को हराना हम सब का फर्ज है। इस संकट के दौर में जो गाइडलान तैयार की गई है मुस्लिम समाज उसका पूरी तरह से पालन कर रहा है और आगे भी इसी तरह से सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला कर कोरोना को हराने का काम करेंगे।
नोएडा.दिल्ली सीमा पर थर्मल स्कैनिंग के बाद एंट्री .
कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नोएडा और दिल्ली बॉर्डर सील किए जाने के बाद कुछ छूट के साथ यहां वाहनों की आवाजाही की जांच के लिए डीएनडी टोल प्लाजा पर पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस कर्मी मयूर विहार के पास दिल्ली.नोएडा सीमा पर मूवमेंट पास की जांच करने के बाद ही वाहनों को आगे जाने दे रहे हैं। गौतमबुद्धनगर प्रशासन द्वारा दिल्ली से नोएडा में प्रवेश मंगलवार देर रात से प्रतिबंधित कर दिया गया है। नोएडा के सभी सात एंट्री प्वॉइंट पर भारी पुलिस बल तैनात है। एंट्री प्वॉइंट पर डॉक्टरों की टीम भी लगाई गई हैं। पास के बिना दिल्ली से नोएडा में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। बुधवार देर रात तक मीडिया संस्थानों के पहचान पत्र पर पत्रकारों को प्रवेश की अनुमति दी गई थी। पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम संकल्प शर्मा ने बताया कि नोएडा.दिल्ली सीमा पर भारी पुलिस बल लगाकर सघन जांच की जा रही है। उन्हीं वाहनों तथा व्यक्तियों को नोएडा में प्रवेश दिया जा रहा है जिन्हें सक्षम अधिकारियों द्वारा पास जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी एंट्री प्वॉइंट पर डॉक्टर भी तैनात किए गए हैं। डॉक्टर थर्मल स्कैनर से आने वालों के बॉडी टेम्प्रेचर नाप रहे हैं तथा यह जांच कर रहे हैं कि आने वाला कहीं कोविड.19 से संक्रमित तो नहीं है।