पुलिस कमिश्नरेट/ गौतमबुद्धनगर
अभियुक्त कब्जे से 24 पव्वे शराब बरामद
थाना सैक्टर 24 पुलिस ने चैकिंग के दौरान अभियुक्त दलीप राम पुत्र प्रतापराम निवासी गांव सिंलगी थाना रानीखेत जिला अल्मोडा उत्तराखण्ड हाल देशी शराब की दुकान सैक्टर 09 नोएडा को मैट्रो हॉस्पिटल चैराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 24 पव्वे शिल्पा देशी शराब बरामद की है ।
शराब तस्कर के कब्जे से 5 लीटर अपमिश्रित देशी शराब व एक मोटरसाईकिल बरामद
थाना सैक्टर 49 नोएडा पुलिस ने शराब तस्कर विघ्नेश्वर पुत्र बाईधर निवासी ग्राम कटक थाना केंद्रापड़ा जिला राजनघर उड़ीसा हाल पता ग्राम मोरना थाना सैक्टर 24 नोएडा और बलराम पुत्र देवेन्द्र दास निवासी ग्राम नूरूगांव थाना राजनगर जिला केंद्रापड़ा उड़ीसा हाल पता ग्राम मोरना थाना सै0 24 नोएडा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से एक प्लास्टिक की कैन में 5 लीटर अपमिश्रित देशी शराब हरियाणा मार्का व एक मोटरसाईकिल हीरो होंडा स्पैलेन्डर प्लस रजि न0 यूपी 14 एपी 0790 बरामद की है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने राकेश कुमार पुत्र महादेव यादव निवासी गांव शाहपुर थाना सहरसा जिला सहरसा बिहार हाल गली न0 2 हरेन्द्र मेडीकल स्टोर के पास नागर का मकान ग्राम बरौला और विजय पुत्र रामलोड सिंह निवासी गांव टिकरी थाना रुधौली जिला बस्ती हाल झुग्गी नाला बरौला सै0 49 नोएडा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इन अभियुक्तों के कब्जे से 48 पव्वे देशी शराब हरियाणा मार्का व एक प्लास्टिक की कैन 04 लीटर जिसमें अपमिश्रित शराब व एक पैकिट यूरिया लगभग 200 ग्राम व 08 पव्वे खाली बरामद किए हैं।
शराब तस्कर के कब्जे से 48 पौव्वे देशी शराब बरामद
थाना फेस 3 पुलिस ने दौराने चैकिंग हनुमान मंदिर से पहले टी प्वाईन्ट से एक शराब तस्कर भारत पुत्र शर्मा यादव निवासी ग्राम गढी चैखण्डी थाना फेस 3 नोएडा गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 48 पव्वे देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद की है।
थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने किए दो शराब तस्कर गिरफ्तार
थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने छपरौली गोल चक्कर के पास यमुना डूब क्षेत्र से बलदेव सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी ग्राम कदावली थाना भोपानी जिला फरीदाबाद हरियाणा और मलकीत सिंह पुत्र फौजा सिंह निवासी ग्राम शेरपुर ढाडर थाना भोपानी जिला फरीदाबाद हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से 07 लीटर कच्ची मिलावटी शराब व 02 किलो यूरिया बरामद किया है।
महिला टीचर ने 17वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
थाना सैक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर 78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू.2 सोसायटी में 37 वर्षीय महिला टीचर ने 17वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने के बाद पुलिस उसके पति और परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है। परिवार वालों का कहना है कि महिला कुछ समय से लॉकडाउन के चलते डिप्रेशन में थी। पुलिस के मुताबकि सेक्टर 78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू.2 सोसायटी के एच ब्लॉक में सुमित बिष्ट अपनी पत्नी भगवती बिष्ट के साथ ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं। सुमित का मेडिकल से संबंधित कारोबार है। उनकी पत्नी भगवती बिष्ट दिल्ली स्थित मदनपुर खादर के एक स्कूल में टीचर थी। पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब चार बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला ने सोसायटी की 17वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। मामले की शुरुआती जांच में पता चला कि 37 वर्षीय भगवती बिष्ट लॉकडाउन के चलते कुछ दिनों से डिप्रेशन में थी। शुक्रवार की रात वह तनाव के कारण सेक्टर.22 में रहने वाले अपने भाई के पास गई थी। रात करीब 03 बजे वह अपनी कार से अपने घर अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2 सोसायटी लौट आई। बताया जाता है कि वह अपने फ्लैट में न जाकर ए ब्लॉक टावर के लिफ्ट से 17वीं मंजिल पर पहुंची और वहां से कूदकर जान दे दी। पुलिस के मुताबिक मौके से काई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस मामले में में पुलिस भगवती बिष्ट के पति सुमित बिष्ट और उनके भाई को संदिग्ध मानकर पूछताछ कर रही है।