थाना बिसरख पुलिस ने किया हत्या के प्रयास का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
थाना बिसरख पुलिस द्वारा मु0अ0स0 183/2020 धारा 307/323/504 भादवि के अंतर्गत वांछित चल रहे अभियुक्त कपिल पुत्र प्रहलाद निवासी सराय घासी जिला बुलन्दशहर हाल पता तिगरी थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर को तिगरी गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया है।
पेरीफेरल एक्सप्रेस वे ओला कैब चालक का शव बरामद
थाना जारचा क्षेत्र में पुलिस ने पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर एक ओला कैब चालक का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने ओला कैब चालक के हत्या की आंशका जताई है। पुलिस का कहना है कि शव की पहचान किए जाने की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस को 112 पर सूचना मिली कि एक्सप्रेस-वे पर एक ओला कैब चालक की हत्या कर दी गई और शव पडा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव के शिनाख्त की कार्रवाई शुरू कर दी है। एसीपी.2 ग्रेटर नोएडा सतीश कुमार ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि ओला कैब चालक की हत्या की गई है। पुलिस शव की शिनाख्त और हत्या के कारणों की जांच कर रही है।
थाना फेस.3 पुलिस ने तीन अपराधी किए गिरफ्तार
थाना फेस 3 पुलिस द्वारा टीपीनगर चौराहे से तीन अपराधी देवदत्त उर्फ विक्की पुत्र राजेन्द्र सिंह,् अर्जुन पुत्र महीपाल और सनी पुत्र प्रमोद जो कि थाना क्षेत्र में घटना करने की फिराक में थे गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस एवं 02 अवैध चाकू बरामद किया है
थाना सूरजपुर में 04 अभियुक्त चोरी के माल सहित गिरफ्तार
थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा थाना सूरजपुर पर पूर्व मे पंजीकृत मु0अ0सं0 241/2020 धारा 379 भादवि मे प्रकाश मे आए अभियुक्त नाजिम पुत्र फखरूद्दीन, फरमान पुत्र इस्लाम, रामबिहारी पुत्र रतनलाल और विशाल पुत्र रामअवतार को एटीएस गोलचक्कर से चोरी के सरिए, एक अवैध तमंचा 315 बोरए 01 जिंदा कारतूस एवं एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।