पुलिस कमिश्नरेट/गौतबुद्धनगर
बुजुर्ग ने 9 वीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या की
थाना बिसरख क्षेत्र में 65 वर्षीय बुजुर्ग सुभाष चंद्र पुत्र स्व0 दीवान सिंह निवासी एफ0आई 934 साया जोन गौर सिटी प्रथम उम्र करीब 65 वर्ष लबे समय से शुगर की बीमारी से ग्रस्त थे जिस कारण मृतक बुजुर्ग तनावग्रस्त रहते थे जिनके द्वारा 9 वीं मंजिल की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आग की कार्यवाही शुरू कर दी है।
लापता बच्चे की जानकारी पता हो, तो जेवर पुलिस से संपर्क करें
थाना जेवर कोतववाली के तहत कसबा चौराहे पर एक बच्चा उम्र करीब 10-.12 वर्ष लावारिस अवस्था में घूमता हुआ पाया। उससे नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम विष्णु पिता का नाम स्व० बच्चू और मां का नाम सीमा निवासी ग्राम का नाम उसर की सराय बताया। साथ ही उक्त बच्चे ने जाति जादों ठाकुर, थाना तथा जिला नहीं बता पा रहा था। तथा अपनी बहन का नाम काजल वह जीजा का नाम रिंकू निवासी बरी का नगला सिकंदराराऊ बता रहा था। पिता की करीब एक डेढ़ वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में मृत्यु होना बता रहा था और जीजा का पानी सप्लाई का काम बता रहा था। पुलिस ने बताया कि बच्चा उक्त पूरा पता नहीं बता पा रहा था, वह आसमानी नीले रंग का पठानी कुर्ता पजामा पहने हुए हैं पैरों में हवाई चप्पल हैं। बच्चे को बाल कल्याण समिति गौतमबुद्धनगर भेजा गया है। अगर इस बच्चे के बारे में किसी को कोई जानकारी हो तो थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर के निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करें 8595902551,9454403386
थाना रबूपुरा पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार किए
थाना रबूपुरा पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम पलहाका के जंगल में हरियाणा बॉर्डर पर 02 अभियुक्तो ताराचंद पुत्र तेज सिंह निवासी खेरली खादर थाना चांद हट जिला पलवल और कमल पुत्र तेज सिंहनिवासी खेरली खादर थाना चांद हट जिला पलवल को गिफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब, 01 ड्रम प्लास्टिक का, 01 पतीली एल्युमिनियम, 02 ड्रम छोटे, करीब 02 किग्रा0 यूरिया बरामद व चल रही 01 भट्टी व 500 लीटर लहन को नष्ट किया गया है।