पुलिस कमिश्नरेट/गौतमबुद्धनगर
व्यक्ति के आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया
थाना सैक्टर-49 क्षेत्र में एक व्यक्ति के आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस को सूचना मिली कि राजेश कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी मंगतू कॉलोनी सलारपुर नोएडा मूल निवासी ग्राम सिद्धपुर चित्रसेन थाना बिल्सी बदायूं उम्र 45 वर्ष ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमर्माटम के लिए भेज दिया है। परिवारजनों के अनुसार अत्याधिक कर्ज होने कारण आत्महत्या करना बताया गया है। पुलिस ने इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
01 अभियुक्त के कब्जे से 02 कार व अवैध शराब बरामद
थाना फेस.2 पुलिस ने हॉट स्पॉट क्षेत्र मे चौकिंग के दौरान कार रजि0 नम्बर यूपी 83 बीटी 0018 को रोककर चैक करने पर चालक राजू द्वारा थैले मे मौजूद तीन शराब की बोतल सोसाईटी के अन्दर ऋषिपाल अग्रवाल को देने जाने लगा। विशेष पूछताछ करने पर अपनी योजना में सफल न हो पाने को लेकर मौके से शराब की बोतलो को गाडी सहित छोडकर भाग गया। अभियुक्त के थैले से तीन बोतल महंगी स्कोच शराब बरामद की गई लॉक डाउन का उलंघन करने पर घर पर शराब मंगाने पर ऋषिपाल के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर तलाश की गई तो घर पर नही मिला। कार्यवाही के दौरान दूसरी गाडी ईनोवा यूपी 16 बीआर 0552 को रोककर चेक करने पर चालक सुभाष पुत्र बाऊ सिंह निवासी ग्राम भूडा थाना सैक्टर 39 नोएडा को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब लाते हुए ऋषि अग्रवाल नि0 ई एच 1802 एलडिगो यूटोपिया सै0 93 ए थाना फेस 2 नोएडा और राजू निवासी नाम पता अज्ञात को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त राजू से एक कार मारुति अर्टिका यूपी 83 बीटी 0018 व 3 बोतल अवैध शराब और अभियुक्त सुभाष के कब्जे से एक कार ईनोवा यूपी 16 बीआर 0552 व 1 बोतल अवैध शराब बरामद की है।
कासना पुलिस ने 01 अभियुक्त कब्जे से 05 लीटर कच्ची शराब बरामद की
थाना कासना पुलिस ने अभियुक्त हरेन्द्र पुत्र संतोष निवासी ग्राम भाईपुर थाना खुर्जा नगर बुलन्दशहर हाल पता पुरानी मस्जिद के पास लल्ला का मकान थाना कासना गौतमबुद्धनगर को 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
थाना फेस.3 पुलिस ने मुर्गे का मीट बेचते हुए एक दबोचा
थाना फेस.-3 नोएडा पुलिस ने अभियुक्त आरिफ पुत्र अब्दुल निवासी गांव मलिया बाद थाना दुबका जिला लखनऊ हाल पता धर्मेन्द्र चौहान का मकान गली नं0 5 सै0 66 मामूरा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त गली नं0 5 मण्डी मे मुर्गे का मीट सडक पर सरेआम खुले मे बेच रहा था।
शराब तस्कर कब्जे से 03 पेटी शराब व 02 कार बरामद
थाना सैक्टर 49 नोएडा पुलिस ने शराब तस्कर रिंकू पुत्र बलराज उर्फ बल्ली और अमित कसाना पुत्र राजपाल सिंह तथा कपिल पुत्र मांगेराम व धर्मेन्द्र सिंह पुत्र श्याम सिंह गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 03 पेटी अंग्रेजी शराब यू0पी0 मार्का व एक प्लास्टिक की कैन में 5 लीटर अपमिश्रित देशी शराब हरियाणा मार्का व 02 गाड़ी एक मारूती सेलेरियो रजि न0 एचआर 26 सी पी 6543 2, फिएट लिनिया रजि न0 यूपी 14 बीएफ 4005 एवं कुल 82500 रूपये बरामद किए हैं।
खानपुर के पास बनी झुग्गियों आग लगी
थाना कासना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खानपुर के पास बनी झुग्गियों में दोपहर करीब 12.30 बजे के आसपास अचानक किसी कारण से आग लग गई, जिसमें करीब 10 से 15 झुग्गियां पूरी तरह से जल गई है। पुलिस ने बताया कि आग से किसी भी प्रकार के जनहानि नहीं हुई है जिनकी झुग्गियां जली है वह मूलत बदायूं के रहने वाले हैं तथा ग्राम खानपुर में ही खेतों तथा घरों में काम कर के जीवन यापन करते हैं।
01 अभियुक्त कब्जे से 05 लीटर कच्ची शराब व 02 किलो यूरिया बरामद
थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने वाजिदपुर सर्विस रोड से 01 अभियुक्त हरिगोपाल पुत्र गंगा सिंह निवासी ग्राम वाजिदपुर सैक्टर. 135 नोएडा गौतमबुद्धनगर को 05 लीटर कच्ची मिलावटी शराब व 02 किलो यूरिया के साथ गिरफ्तार किया गया ।
कासना में कोरोना योद्धाआें का फूलों की वर्षा के साथ स्वागत
ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के कासना गांव में कोरोना वायरस से लड़ने वाले योद्धाओं पर ग्रामीणों और व्यापार मंडल के लोगो ने जमकर की फूलों वर्षा कर स्वागत किया। इस मौके पर थाना प्रभारी कासना प्रभात दीक्षित और उनके सहकर्मी पुलिस जवानों ने पुष्प वर्षा कर लोगों का हाथ जोड कर अभिवादन किया।
लाकडाउन का उल्लंघन कर साइकिल बेचते हुए गिरफ्तार
बंद मकान के अन्दर टाईल्स लगाते हुए 06 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना सैक्टर 39 पुलिस ने ग्राम छलैरा गली न0 3 सैक्टर 44 नोएडा से यतेन्द्र कुमार गुप्ता पुत्र महेश कुमार गुप्ता निवासी ग्राम व थाना दरियागंज थाना पटियाली जिला कासगंज हाल पता गली न0 3 ग्राम छलैरा सैक्टर 44 नोएडा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त द्वारा लाकडाउन का उल्लघन करते हुए लाकडाउन के समय मे साईकिल की दुकान खोलकर साईकिल बेचता हुआ पाया गया। अभियुक्त द्वारा लाँकडाउन के दौरान पूर्व मे भी 05 साईकिल बेचने का इकबाल किया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने लाकडाउन का उल्लघन करते हुए ग्राम छलैरा गली न0 3 सैक्टर 44 नोएडा से बंद मकान के अन्दर टाईल्स लगाते हुए 06 अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने बताया कि इन अभियुक्तों में.रनबीर पुत्र सीनेश रजत निवासी महमूदपुर थाना बेगूसराय जिला बेगूसराय बिहार हाल पता अजयपाल सिह का मकान ग्राम सदरपुर सैक्टर 45 नोएडा,.रामप्रीत पुत्र उदल शाह,दिलीप कुमार पुत्र राजाराम,.कार्तिक पुत्र योगेन्द्र,.घनश्याम पुत्र कृपाल सिह और बाघू पुत्र पप्पू शामिल हैं।