पुलिस कमिश्नेरट/गौतमबुद्धनगर
नौकर ने घायल कर स्कूटी और मोबाइल लूटा
नोएडा सेक्टर.122 पृथला खंजरपुर में नौकर ने मालिक के भाई को गंभीर रूप से घायल कर उसकी स्कूटी और मोबाइल लूट लिया। लॉकडाउन के कारण उसको घर नहीं जाने दिया जा रहा था। हालांकि पुलिस ने आरोपी को सेक्टर.117 से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि सेक्टर.112 पृथला खंजरपुर गांव में विनीत रहते हैं। उन्होंने बताया कि बिहार के पूर्णिया निवासी अशोक उर्फ कल्लू उनके पास काम करता है। बुधवार रात अशोक उनके भाई कपिल से मारपीट कर उनसे मोबाइल और स्कूटी लूटकर फरार हो गया। इसके बाद कपिल ने भाई को इसकी सूचना दी। पुलिस की मदद से कपिल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने घेराबंदी करके नोएडा सेक्टर.117 से आरोपी अशोक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से वारादात में इस्तेमाल किया गया पलटा, स्कूटी, मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। आरोपी ने बताया कि वह अपने घर जाना चाहता था, लेकिन विनीत उसे लॉकडाउन के चलते नहीं भेज रहा था। घर जाने के लिए ही उसने स्कूटी लूटी थी।
लॉकडाउन में जुआ खेलते 11 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना फेस 2 पुलिस द्वारा गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर नया गांव गली नं0 1 खाली प्लाट मे हार जीत की बाजी लगाकर लाकडाउन का उल्लघंन कर जुआ खेलते 11 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से 52 ताश के पत्ते,10 मोबाइल फोन व नकदी 3648 रुपये बरामद किए है। पुलिस लोगों में् विजय पुत्र जोखू निवासी मोतीपाई थाना कोठीभार जिला महाराजगंज उ0 प्र0 हाल निवासी नया गांव थाना .फेस 2 नोएडा, दिनेश पुत्र स्व0 चन्द्रदेव निवासी गोराचक थाना अलोली जिला खगडिया ;बिहार, हाल पता उपरोक्त, मुन्ना पुत्र जुम्मन निवासी गदराई थाना बरगावा जिला.खगडिया बिहार हाल जे0जे0 कालोनी सै0 87 नोएडा, राजेश गुप्ता पुत्र मोहन शाह निवासी गिजौली थाना डुमरिया जिला.गया,बिहार हाल पता अमित कसाना का मकान गली नं0 01 नया गाँव फेस 2 नोएडा, विनोद पुत्र जगन्नाथ निवासी. कुर्श थाना. राढ जिला .हमीरपुर हाल पता जे0जे0 कालोनी सेक्टर. 87 नोएडा, मुस्तकीम पुत्र जमीर निवासी. नया टोला डुगरा थाना .उमरपुर जिला बाकां, बिहार हाल नया गांव थाना फेस 2 नोएडा, पप्पू कुमार पुत्र अनारसी निवासी बडी सिमराहा थाना .अलोली जिला.खगडिया बिहार हाल पता.उपरोक्त, सुधीर राय पुत्र गिरीराज राय निवासी बडी सिमराहा थानाअलोली जिला खगडिया बिहार हाल नि0 उपरोक्त, रामूछाई पुत्र रामदेव राय निवासी उपरोक्त हाल पता.उपरोक्त, राजू कुमार पुत्र विजय शंकर निवासी.सुल्तानपुर थाना बासडी आई जिला.बलिया ; उत्तर प्रदेश हाल पता.जे0जे0 कालोनी सैक्टर 87 नोएडा और संजीत पुत्र रुपन शाह निवासी सलेईया भूवीनपुर थाना.डुमरिया बिहार हाल नया गांव थाना फेस 2 नौएडा शामिल है।
जमालपुर गांव में युवक की संदिग्ध मौत
थाना कासना क्षेत्र के जमालपुर गांव में एक युवक का शव बिजली के पोल पर लटका मिला इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। आंशका है कि युवक की हत्या कर इस तरह शव को बिजली के पोल पर लटका दिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि युवक के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा।