पुलिस कमिश्नरेट/गौतमबुद्धनगर
दनकौर पुलिस ने अवैध शराब बना रहे तीन लोगों को दबोचा
थाना दनकौर कोतवाली क्षेत्र के खेरली हाफिजपुर गांव में अवैध रूप से कच्ची शराब बना रहे 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब 20 लीटर कच्ची शराब, शराब बनाने में उपयोग होने वाले उपकरण व सामग्री बरामद की है। पुलिस उपायुक्त जोन तृतीय, राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना दनकौर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम खेरली हाफिजपुर के जंगल में कुछ लोग कच्ची शराब बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां पर छापा मारकर राजेश पुत्र भूप सिंह, विजय पुत्र राम चरण तथा लोकेश पुत्र हरिराम को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि तीनों अभियुक्तों के कब्जे से एक ड्रम, एक एल्युमिनियम का पतीला, एक प्लास्टिक की बाल्टी, लोहे का पाइप लगा हुआ एक ड्रम तथा बनी हुई 20 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें बंद होने का फायदा उठाकर ये लोग कच्ची शराब बनाकर बेच रहे थे।
पुलिस मुठभेड में लूट व चोरी की घटना करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना दादरी कोतवाली पुलिस ने ग्राम मायचा जंगल पैरिफैरल अण्डरपास के पास चैकिंग में मामूर थी। इस दौरान पुलिस पार्टी पर दो मोटर साईकिल सवार 04 अभियुक्तो द्वारा जान से मारने की नियत से फायर किए गए। पुलिस मुठभेड के दौरान अभियुक्तगण रविन्द्र उर्फ रम्बू पुत्र ओमकार निवासी नगर मौहम्मदपुर थाना खुर्जा देहात बुलंदशहर हाल पता सिरसा जिले प्रधान का मकान थाना कासना गौतमबुद्धनगर, साहिल पुत्र संजय निवासी देवली थाना गुलावठी बुलंदशहर हाल पता मैनी का मकान ग्राम सिरसा थाना कासना गौतमबुद्धनगर को घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया गया। जिन्हे इलाज हेतु जिला अस्पताल गौतमबुद्धनगर में भर्ती कराया गया है तथा मौके से 02 अभियुक्तगण भागने में सफल हो गए। डीसीपी जोन थर्ड ग्र्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्तो द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर पैरिफैरल पर खडी गाड़ियों के चालको के साथ लूटपाट कर मोबाईल व नगदी छीन लेना विरोध करने पर मारपीट करना, गाड़ियों के शीशे तोड देना आदि घटनाओं का इकबाल किया है। इन लोगों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई प्रकार के अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 02 अवैध तमंचे 315 बोर, 02 खोखा कारतूस, 02 जिंदा कारतूस, 01 मो0सा0 स्पलैंडर नम्बर यूपी 16 एक्स 5952, और 06 मोबाइल लूट व चोरी के विभिन्न कंपनियो व लूट के 6600 रूपये बरामद किए हैं।