पुलिस कमिश्नरेट/गौतमबुद्धनगर
दारोगा कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पुलिस महकमें में हडकंपq
गौतमबुद्धनगर पुलिस में एक दारोगा कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। नोएडा में तैनात दरोगा की रिपोर्ट आने के बाद 12 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन में रखा गया है। सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। नोएडा के थाना सेक्टर-.20 की बैरक में रहने वाले एक उपनिरीक्षक के कोविड-.19 संक्रमित पाए जाने के बाद थाने में तैनात दर्जनभर पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है। संक्रमित उप.निरीक्षक की ड्यूटी पुलिस रेस्पांस व्हीकल यानी पीआरवी पर थी। पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश एस ने बताया कि पीआरवी पर तैनात उपनिरीक्षक कोविड.19 से संक्रमित पाए गए हैं। उनकी ड्यूटी कोरोना संक्रमित जोन सेक्टर.8, 9, 10 क्षेत्र में थी। उन्होंने बताया कि वह थाना सेक्टर-.20 के बैरक में रहते थे। उनके साथ जितने भी पुलिसकर्मी बैरक में रहते थे, उन सभी को क्वारंटीन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि बैरक व थाने को जिला प्रशासन द्वारा सैनिटाइज किया जा रहा है।
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस.वे पर ट्रक से कुचल कर दो की मौत
थाना कासना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस.वे पर मंगलवार सुबह तेज गति से जा रहे एक ट्रक तीन लोगों को कुचल दिया। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। डीसीपी जोन थर्ड ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस.वे पर राजस्थान से पलवल होते हुए एक ट्रक गाजियाबाद जा रहा था। उन्होंने बताया कि सिरसा कट के पास ट्रक का टायर फट गया, जिसकी वजह से चालक ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। तीनों ट्रक से नीचे उतर कर सड़क किनारे खड़े थे, तभी पलवल की तरफ से तेजी से आ रहे एक ट्रक ने खराब ट्रक के पास सड़क पर खड़े तीनों को कुचल दिया। डीसीपी ने बताया कि इस घटना में राजेंद्र उर्फ राजन 50 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि क्लीनर बबलू 27 वर्ष तथा ट्रक का चालक सोहन वीर गंभीर रूप से घायल हो गया जिन्हें तत्काल पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि बबलू की बिगड़ती हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया। वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। चालक सोहन वीर की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना करने वाले ट्रक के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतकों व घायल के परिजन को घटना की सूचना दे दी गई है।