पुलिस कमिश्नरेट/गौतमबुद्धनगर
निजी अस्पताल के प्रबंधकों के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज
थाना सेक्टर-24 क्षेत्र सेक्टर.33 में स्थित एक निजी अस्पताल के प्रबंधकों के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया गया है। गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाई है। डीसीपी जोन प्रथम नोएडा संकल्प शर्मा ने बताया कि थाना सेक्टर.24 क्षेत्र के सेक्टर.33 के एक अस्पताल में सोमवार शाम को एक व्यक्ति इलाज कराने गया था। वह सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी में था। उन्होंने बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान उक्त व्यक्ति की मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधकों ने मानवता को शर्मसार करते हुए शव को अस्पताल के गेट के बाहर रख दिया। उन्होंने बताया कि जब इसकी सूचना गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 को मिली तो उन्होंने गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ को मामले की जांच के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि सीएमओ और बिसरख स्थित सीएचसी के प्रभारी डा0 सचेंद्र मिश्र ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। उन्होंने बताया कि डा0 मिश्र ने थाना सेक्टर.24 में अस्पताल के प्रबंधकों और डॉक्टरों के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का पता चलेगा कि व्यक्ति की मौत कैसे हुई। उसका कोविड.19 का टेस्ट भी कराया जा रहा है। डा0 दीपक ओहरी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई है। जिसमें नोएडा के जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 वंदना शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वी0बी0 ढाका तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अमित को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि कमेटी से कहा गया है कि वह जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट दे। अगर जांच में यह बात साबित होती है कि उक्त व्यक्ति की मौत अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से हुई है तो अस्पताल प्रबंधन व अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शव की शिनाख्त
थाना प्रभारी सैक्टर 24 ने बताया कि दिनांक 11-95-2020 को बरामद अज्ञात शव गार्ड जो थाना हाजा के मुकदमा अपराध संख्या 348/2020 धारा 269, 304 आईपीसी की शिनाख्त देवानंद भगत उर्फ देवेंद्र भगत उर्फ देवा भगत पुत्र लाल मोहर भगत निवासी सिमरी बख्तियारपुर थाना सिमरी बख्तियारपुर जिला सहरसा बिहार के रूप मे हुई है।
पंखे से लटककर आत्महत्या की
थाना प्रभारी सैक्टर 49 ने बताया कि दिनांक 12-05-2020 को मृतिका श्रीमती मीनू पत्नी अमित यादव निवासी ग्राम सरफाबाद सेक्टर 73 नोएडा उम्र करीब 23 वर्ष ने समय करीब दोपहर के 2 बजे बजे पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। पारिवारिजनों के अनुसार पति के लंबे समय से बीमार रहने की वजह से परेशान होकर आत्महत्या की बात प्रकाश में आई है। इस मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
साइकिल सवार की ट्रक से मौत
थाना प्रभारी सैक्टर 24 ने बताया कि दिनांक 12-05-2020 को समय लगभग 4ः00 बजे एक ट्रक नंबर यूपी 16 बीटी 7535 के द्वारा एक साइकिल सवार को स्पाइस मॉल चौराहे के पास तेजी वह लापरवाही से ट्रक चलाते हुए एक्सीडेंट कर दिया। इस दुर्घटना में साइकिल सवार की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।