पुलिस कमिश्नेरट/गौतमबुद्धनगर
सड़क हादसे में घायल युवक की मौत
थाना सेक्टर.39 क्षेत्र के सेक्टर.41 यू.टर्न के पास गत 10 मई को हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। एसीपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर.39 क्षेत्र के सेक्टर.41 यू.टर्न के पास 10 मई की रात को बाइक पर सवार होकर जा रहे अजय नामक युवक को एक अज्ञात कार चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी थी। उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में युवक को दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उपचार के दौरान कल देर रात उसकी मौत हो गई। एसीपी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में तीन दबोचे वहीं दूसरे मामलें में वीडियो कॉल तथा पिस्टल दिखाते हुए दुष्कर्म करने की धमकी दी
थाना सेक्टर.49 में किशोरी के दोस्त को कथित तौर पर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करने और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की शिकायत पर थाना सेक्टर.49 पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक अलग घटना में एक युवती को वीडियो कॉल कर कथित तौर पर दुष्कर्म करने की धमकी देने वाले आरोपी की नोएडा पुलिस तलाश कर रही है। एसीपी विमल कुमार सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर.49 क्षेत्र के बरौला गांव की 14 वर्षीय किशोरी अपने दोस्त के साथ 6 मई को सब्जी लेने के लिए सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन के पास गई थी। उन्होंने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ सब्जी लेकर आ रही थी तभी सोन, जियारूल और मिनाजुल नामक तीन युवक वहां पर आए और किशोरी व उसके दोस्त को मेट्रो स्टेशन के पीछे झाड़ियों में लेकर गए। तीनों ने उनके साथ मारपीट की और किशोरी को जबरदस्ती कपड़े उतरवाने को बाध्य किया। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपीयों ने किशोरी के दोस्त से जबरदस्ती उसके साथ संबंध बनाने को कहा और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एसीपी ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार रात को घटना की रिपोर्ट दर्ज की और आज तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक अलग घटना में सेक्टर 74 में स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली युवती को एक युवक द्वारा कथित तौर पर वीडियो कॉल करके बदसलूकी करने और दुष्कर्म करने की धमकी देने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। एसीपी ने बताया कि सेक्टर 74 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली युवती ने थाना सेक्टर.49 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दिल्ली के तिलक नगर निवासी एक युवक ने बीती रात को उसकी सहेली के फोन से वीडियो कॉल किया तथा अश्लील बातें करनी शुरू कर दी। युवती ने जब फोन काट दिया तो आरोपी ने अपने फोन से कई बार उसे वीडियो कॉल किया तथा पिस्टल दिखाते हुए दुष्कर्म करने की धमकी दी। युवती की शिकायत पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश कर रही है।
ग्रेटर नोएडा जनता फ्लैट में महिला का शव मिला
थाना बीटा.2 क्षेत्र के स्वर्ण नगरी में 32 वर्षीय महिला का शव सुबह उसके फ्लैट में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस को घर पर महिला का पति या कोई अन्य रिश्तेदार नहीं मिला। डीसीपी जोन थर्ड ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना बीटा.2 क्षेत्र के स्वर्ण नगरी स्थित एक फ्लैट में आज पिंकी कुमारी पत्नी सुमित राजपूत का शव पुलिस को मिला। उन्होंने बताया कि महिला यहां अपने पति और एक बच्चे के साथ किराए पर रह रही थी। वह मूल रूप से दिल्ली के वसुंधरा एनक्लेव की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि घटना के समय महिला घर पर अकेली थी। उसका पति और बच्चा घर पर नहीं मिले। उन्होंने बताया कि शव तीन दिन पुराना है। फ्लैट से दुर्गंध आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। डीसीपी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस की सहायता से महिला के दिल्ली के पते पर उसके रिश्तेदारों से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन वहां पर भी कोई नहीं मिला। उन्होंने बताया कि पुलिस उसके परिजनों को सूचना देने का प्रयास कर रही है। पुलिस को संदेह है कि महिला की हत्या की गई है।
यमुना एक्सप्रेस.वे पर दो कारों में टक्कर होने से 5 घायल
थाना रबूपुरा क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस.वे पर दो कारों के बीच टक्कर हो गई। इस घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीसीपी जोन थर्ड ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सुबह यमुना एक्सप्रेस.वे पर दो कारों में सवार होकर कमलेश, ललित, दीपक, पवन अग्रवाल व रेखा आगरा से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। थाना रबुपुरा क्षेत्र में दोनों की कारें आपस में टकरा गई। इस घटना में पांचों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को जेवर स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।