लॉक डाउन के दौरान अधिक मूल्य पर सामान बेचने वाला व्यापारी गिरफ्तार
थाना बिसरख पुलिस द्वारा स्मार्ट शाप सिटी प्लाजा गौर सिटी.1 से लॉक डाउन के दौरान दैनिक उपभोग की सामग्री को अधिक मूल्य पर बेचने वाला व्यापारी मनोज कुमार पुत्र श्री महेशचन्द नि0 डी.115 गली नं.11 भागरती विहार थाना गोकुलपुरी दिल्ली हाल पता विक्रेता स्मार्ट शाप सिटी प्लाजा गौर सिट, थाना बिरसख, गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 किग्रा0 दाल अहरह व इलायची का पैके बरामद किया है।
महिला की हत्या कर शव जलाकर नष्ट करने वाला पति गिरफ्तार
थाना फेस 2 क्षेत्र के ग्राम गेझा में मंजू नामक महिला की हत्या कर शव को जलाकर नष्ट करने के संबंध में महिला के भाई संजय निवासी मकरेडा मुरादनगर जिलाः- गाजियाबाद ने महिला के पति महेश पुत्र सुभाष निवासी गेझा व अन्य परिवार के सदस्यों के विरूद्ध मु संख्या 236/20 धारा 302,201,120 बी आईपीसी दर्ज कराया था। पुलिस ने उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त महेश चंद्र पुत्र सुभाष चंद्र निवासी ग्राम गेझा थाना फेस टू नोएडा को सेक्टर 93 नोएडा रेड लाइट से गिरफ्तार किया गया है।
लॉक डाउन में मुल्क लौटने वाले लोगों को दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंचाया
थाना बीटा-2 पुलिस ने कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन मेंं अपने मुल्क लौटने वाले लोगों को दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंचाया है। आज सोमवार को अफगानी नागरिकों में वाहजराज, समाहासिमी, राजहमद, मौ0 असल उल्ला, मौ0 असवंद यार, सबवून मोहम्मद, साहार मोहम्मद, तौफिक मोहम्मद,सैद तौफिक, आफताब हाल निवासी मून कोर्ट जे0पी0 ग्रीन थाना बीटा 2 ग्रे0नौ0 द्वारा थाना बीटा 2 पर सूचना दी कि अफगानिस्तान सरकार द्वारा हम लोगो को अपने देश वापस बुलाने के लिए कहा गया है। इसके लिए हमे अपने वर्तमान पते, जे0पी0 ग्रीन मून कोर्ट से दिल्ली एयर पोर्ट तक पहुचाने की व्यवस्था की जाए। इस सूचना पर थाना प्रभारी बीटा 2 सुजीत कुमार उपाध्याय द्वारा उक्त व्यक्तियो को प्राइवेट वाहन से महिला उप निरीक्षक रेखा चौधरी व है0कास्टेबिल स्वर्णसिहं व कास्टेबिल वासिफ अली द्वारा जे0पी0 ग्रीन से दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुचाया गया। पुलिस के इस कार्य की अफगानी नागरिको द्वारा प्रसन्नता पूर्वक कोटी कोटी सराहना एंव प्रसंशा व्यक्त की गई है।