पुलिस कमिश्नरेट/गौतमबुद्धनगर
महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने लिव.इन पार्टनर को गिरफ्तार किया
थाना बीटा-2 क्षेत्र के स्वर्ण नगरी निवासी महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके लिव.इन पार्टनर को आज गिरफ्तार किया है और जिसके पास से मृतका की पल्सर मोटर साईकिल बरामद हुई है। डीसीपी जोन तृतीय राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को उक्त महिला पिंकी का शव 13 मई को मिला था। उन्होंने बताया कि सेक्टर के गार्ड हरिनारायण ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पिंकी की हत्या गलाघोंट कर किए जाने की बात सामने आई है। उन्होने बताया कि इस संबंध मे महिला के लिव इन पार्टनर सुमित सिंह उर्फ सौरव पुत्र रमेशचन्द निवासी ग्राम प्रहलादपुर थाना बल्लभगढ सदर जिला फरीदाबाद हरियाणा वर्तमान पता फ्लैट न0 31 तृतीय तल जनता फ्लैट स्वर्णनगरी थाना बीटा 2 ग्रेटर नोएडा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और सुमित सिंह उर्फ सौरव ने उसकी हत्या कर दी। डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को स्थानीय अदालत मे पेश किया जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
नौ साल की बेटी के साथ बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
गौतमबुद्धनगर जनपद पुलिस ने एक व्यक्ति को अपनी नौ साल की बेटी के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। डीसीपी जोन द्वितीय हरीश चंदर ने बताया कि एक महिला ने 13 मई की रात पुलिस को शिकायत दी कि उसका पति कई दिन से उनकी नौ साल की बेटी के साथ बलात्कार कर रहा है। डीसीपी ने बताया कि शिकायत के आधार पर थाना सूरजपुर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर बच्ची को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। बच्ची के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी मोटर मैकेनिक है ओर मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला है।