पुलिस कमिश्नरेट/गौतिमबुद्धनगर
नाले में तैरती मिला नवजात शिशु का शव
थाना सैक्टर.49 क्षेत्र की पुलिस को बरौला गांव के पास बह रहे बड़े नाले में रविवार सुबह एक नवजात बच्चे का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को शक है कि बच्चे की मां ने लोक लज्जा के कारण से उसे पैदा होते ही नाले में बहा दिया होगा। एसीपी विमल कुमार सिंह ने बताया कि रविवार सुबह थाना सेक्टर.49 पुलिस को सूचना मिली कि बरौला गांव के पास से बह रहे बड़े नाले में एक नवजात शिशु का शव दिखा है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नाले से शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है। एसीपी ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बच्चे के जन्म लेते ही बच्चे की मां ने उसे नाले में फेंक दिया है। पुलिस को शक है कि बच्चे की मां कुंवारी है तथा उसने लोक लज्जा के कारण जन्म देते ही अपने बेटे को नाले में फेंका दिया। पुलिस बच्चे की मां का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
थाना सैक्टर 49 क्षेत्र के तहत सेक्टर 48 में रहने वाली एक 65 वर्षीय महिला ने रविवार दोपहर को कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एसीपी विमल कुमार सिंह ने बताया कि सुखी ने रविवार दोपहर को अपने घर पर पंखे से कथित रूप से फांसी लगा ली। उसके पति का नाम राम अवतार है और वह नोएडा के सेक्टर 48 में रहती थी। वह पेट की बीमारी से परेशान थी। वह मूल रूप से जनपद बांदा के रहने वाली थी। एसीपी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एचटी लाइन की चपेट में आया युवक
नोएडा सेक्टर.9 की झुग्गी के पास फोन पर बात करने के दौरान एक युवक हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गया। गंभीर हालत में पड़ोसी उसे जिला अस्पताल ले गए। वहां से उसे सफदरजंग रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक पूर्णिया बिहार के रहने वाले सहवाज 20 वर्ष शनिवार दोपहर बाद 3.15 बजे मोबाइल पर बात करते हुए छत पर जा रहे थे। छत के ऊपर से बिजली की लाइन गुजर रही है। बात करने में सहवाज लाइन को भूल गए और वह उससे टच होकर झुलस गए।