पुलिस कमिश्नरेट/गौतमबुद्धनगर
दादरी में महिला की गोली मारकर हत्या
थाना दादरी कोतवाली के तहत एस्कॉर्ट कॉलोनी में रहने वाली एक महिला को उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग ना पूरी होने पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है। डीसीपी जोन थर्ड ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना पुलिस को सूचना मिली कि एस्कॉर्ट कॉलोनी में रहने वाली रचना शर्मा 26 वर्ष की उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी ना होने पर गोली मार दी है। महिला को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में गंभीर अवस्था में लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतका के परिजनों ने उसके पति विपिन शर्मा, देवर रविंद्र तथा प्रिंस शर्मा के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। डीसीपी ने बताया कि मृतका मूल रूप से बुलंदशहर की रहने वाली थी, तथा कुछ वर्ष पूर्व उसकी शादी विपिन शर्मा के साथ हुई थी। मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के समय से ही उसके ससुराल वाले दहेज के लिए उसका उत्पीड़न कर रहे थे। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला है कि मृतका को उसके देवर ने गोली मारी है।
चाची को दवा दिलाने ले जा रहे युवक को गोली मारी
थाना रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में अपनी चाची को दवा दिलाने ले जा रहे युवक को रास्ते में बाइक सवार चार लोगों ने गालीगलौज करते हुए गोली मार दी। घायल युवक को ग्रेटर नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार के लोगों ने तीन नामजद समेत पांच लोगों के खिलाफ मामले की पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने बताया कि मुरादगढ़ी गांव निवासी बिजेंद्र रविवार दोपहर अपनी चाची को दवा दिलाने रबूपुरा आ रहा था। इसी दौरान गांव से कुछ दूरी पर पहले से खड़े बाइक सवार युवकों ने उसे रोक लिया और गालीगलौच करते हुए उसे गोली मार दी। रबूपुरा कोतवाली प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।
बेल्ट बनाने वाली कंपनी में आग लगी
कासना स्थित एक फैक्ट्री में रविवार शाम आग लग गई। फैक्ट्री में गाड़ियों में प्रयोग होने वाली फैन बेल्ट बनती हैं। तीन मौके पर पहुंची फायर विभाग की तीन गाड़ियों ने लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का स्क्रैप जल गया।