पुलिस कमिश्नरेट/गौतमबुद्धनगर
दनकौर में बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या
थाना दनकौर क्षेत्र के ईशुपुर गांव में रहने वाले 75 वर्षीय व्यक्ति की गुरुवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी। घटना के समय बुजुर्ग अपने खेत के ट्यूबवेल पर सो रहे थे। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीसीपी जोन थर्ड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के ग्राम ईशुपुर निवासी राजेंद्र शर्मा 75 वर्ष बीती रात अपने खेत के ट्यूबवेल पर सो रहे थे, तभी देर रात अज्ञात बदमाशों ने उनके ऊपर धारदार हथियार से हमला करके उनकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना शुक्रवार सुबह पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीसीपी ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चला है। मृतक के दोनों बेटों ने किसी पर हत्या करने का शक नहीं जताया है। उन्होंने बताया कि इस घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीमें बनाकर रवाना की गई हैं। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
कर्ज से परेशान फांसी पर लटक जान दी
थाना सैक्टर-49 के तहत सेक्टर.75 निवासी युवक ने अत्यधिक कर्ज से परेशान होकर फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि सेक्टर.75 गार्डेनिया गेटवे सोसाइटी निवासी 35 वर्षीय मुकेश कुमार झा ने शुक्रवार दोपहर अपने घर में लगे पंखे से फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। उसकी पत्नी ने जब शव लटका देखा तो शोर मचाया। घटना की सूचना पर पहुंची सेक्टर.49 थाना पुलिस ने मामले की जानकारी की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सेक्टर.49 थाना प्रभारी के अनुसार प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि मुकेश अत्यधिक कर्ज के कारण तनाव में था। इसी से परेशान होकर उसने आत्महत्या की है। फिर भी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।