
सिक्योरिटी गार्ड की कार की टक्कर से मौत

थाना फेस.3 क्षेत्र के सेक्टर 65 में एक कार ने पैदल जा रहे दो सिक्योरिटी गार्डों को टक्कर मार दी। इनमें एक गार्ड की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि थाना फेस.3 क्षेत्र के सेक्टर 65 में शिवकुमार तथा भंवरलाल नामक दो सिक्योरिटी गार्ड पैदल जा रहे थे कि तभी एक तेज रफ्तार कार ने दोनों को कुचल दिया। उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने शिवकुमार को मृत घोषित कर दिया और भंवरलाल की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार चालक फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।
ईशुपुर गांव के बुजुर्ग की हत्या का खुलासा

थाना दनकौर क्षेत्र के ईशुपुर गांव में रक्षा मंत्रालय में एक अधिकारी के 75 वर्षीय पिता की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक 17 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया है। डीसीपी जोन थर्ड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 22 मई की देर रात थाना दनकौर क्षेत्र के ईशुपुर गांव में रहने वाले राजेंद्र शर्मा 75 वर्ष की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। उनके बेटे राकेश शर्मा रक्षा मंत्रालय में अधिकारी हैं और उन्होंने थाना दनकौर में हत्या का मामला दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने सोमवार को एक 17 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया और उसके पास से लूटा हुआ मोबाइल फोन और टार्च बरामद की। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि किशोर के पिता 13 वर्ष पहले घर छोड़कर कहीं चले गए थे और दो वर्ष पहले उसकी मां की मृत्यु हो गई थी जिसकी वजह से वह अपने नाना.नानी के घर में रह रहा था। उन्होंने बताया कि वह गलत संगत में पड़ गया था और करीब डेढ़ वर्ष से राजेंद्र शर्मा को जानता था। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पैसे लूटने के इरादे से उनके ऊपर ईंट और छुरे से हमला कर उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मृतक का मोबाइल फोन और टॉर्च लूटकर फरार हो गया।
नोएडा प्राधिकरण भवन में आग से हजारों फाइलें खाक

नोएडा प्राधिकरण के प्रशासनिक भवन में आग लगने से हजारों फाइलें जलकर खाक हो गईं। नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी ने आग की घटना की जांच के लिए 6 सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह समिति एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी। मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह 8.45 बजे सूचना मिली कि नोएडा प्राधिकरण के प्रशासनिक भवन में आग लग गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 6 गाड़ियों ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग के चलते हजारों फाइलें जलकर खाक हो गई हैं । उन्होंने बताया कि ईद की छुट्टी होने की वजह से कार्यालय बंद था और इस वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है दमकल विभाग आग से हुए नुकसान का आकलन कर रहा है। गौरतलब है कि प्राधिकरण पूर्व में भ्रष्टाचार को लेकर काफी विवादों में रहा है। नोएडा प्राधिकरण की पहले भी कई महत्वपूर्ण फाइलें गायब हो चुकी हैं। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रहे हैं।