पुलिस मुठभेड़ में 3 ड्रग तस्कर दबोचे
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 300 किलोग्राम गांजे के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह विशाखापट्टनम से गांजा लाकर दिल्ली.एनसीआर में बेचता था। वाहन जांच के दौरान जारचा थाना पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में तीनों तस्करों को पैरों में गोली लगी है, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनसे बरामद 300 किलोग्राम गांजा की कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है। डीसीपी जोन थर्ड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना जारचा पुलिस को सूचना मिली कि एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के कुछ सदस्य विशाखापट्टनम से एक डीसीएम कैंटर में गांजा भर कर गाजियाबाद में बेचने के लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी तलाश में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस.वे के एनटीपीसी रोड के पास पुलिस ने वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस टीन ने एक डीसीएम कैंटर को रुकने का इशारा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस को देखने के बावजूद कैंटर नहीं रुका और उन्होंने पुलिस कर्मियों पर गोलियां चला दीं। इसका बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाईं और पीछा करके कैंटर को रुकवा लिया। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली कैंटर में सवार गांजा तस्करों मोनू, प्रमोद तथा उमेद के पैरों में लगी तीनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीसीपी ने बताया कि तीनों तस्करों के पास से डीसीएम कैंटर में रखा 300 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वे लोग विशाखापट्टनम से गांजा लाकर दिल्ली.एनसीआर के इलाकों में बेचते हैं। उन्होंने बताया कि इन आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि एनसीआर के इलाकों में स्थित कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र.छात्राओं को भी ये लोग मादक पदार्थ बेचते हैं।
नोएडा क्षेत्र की दो दुकानों में आग लगी
नोएडा के सेक्टर 12 में रविवार सुबह दो दुकानों में आग लग गई। दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 12 के एफ ब्लॉक में स्थित अश्वनी आनंद की स्टेशनरी की दुकान में आग लग गई। आग ने पास में ही बने एक अन्य बेकरी की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग से लाखों का नुकसान हुआ है मगर,ं कोई हताहत नहीं हुआ है।
एटीएम तोड़कर कार में लेकर बदमाश पुलिस ने दबोचे
थाना फेस.2 क्षेत्र में स्थित एक बैंक का एटीएम तोड़कर कार में लेकर जा रहे बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। ये बदमाश इससे पूर्व भी एटीएम लूट के मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस ने बताया कि थाना फेस.2 क्षेत्र में स्थित धनलक्ष्मी बैंक के एटीएम को उखाड़ कर चार बदमाश बीती रात को एटीएम मशीन को एक कार में रखकर ले जा रहे थे। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली राहुल तथा प्रवेश के पैर में लगी है। दोनों हापुड़ के निवासी हैं। जब कि मौके से भागे रहे बदमाशों में मुकेश कुमार, शेखू तथा अरुण को पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के पास से दो देशी तमंचा, कारतूस, दो चाकू घटना में प्रयुक्त कार, एटीएम उखाड़ने में प्रयुक्त दो लोहे की रॉड तथा तीन हेलमेट भी बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि वर्ष 2019 में इन लोगों ने याकूबपुर गांव में स्थित एक्सिस बैंक का एटीएम तोड़कर चोरी का प्रयास किया था। पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों ने 28 मई को थाना फेस.3 क्षेत्र के मामूरा गांव में स्थित एक एटीएम बूथ को भी तोड़ा था। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एटीएम बूथ तोड़ने की दर्जनों वारदातें में संलिप्तता की बात स्वीकार की है।