पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बदमाश दबोचा
थाना रबुपुरा क्षेत्र में मिर्जापुर सर्विस रोड़ पर मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक बदमाश को दबोच लिया है। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन थर्ड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बदमाशों द्वारा वारदात को अंजाम देने की सूचना मिलने पर पुलिस ने देर रात थाना रबुपुरा इलाके में कई जगह पर नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि मिर्जापुर सर्विस रोड़ पर जांच के दौरान कुछ संदिग्ध लोग मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम ने जब उन्हे रोकना चाहा तो वे फायरिंग कर भागने लगे। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली प्रवीण नामक बदमाश के पैर में लगी। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश के ऊपर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे विभिन्न थानों में दज् हैं। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से चोरी की स्पलेंडर मोटरसाइकिल, एक देशी तमंचा 315 बोर व कारतूस बरामद किए हैं।
अस्पताल स्टाफ काम पर नही लौटा तो होगी, एफआईआर
गौतमबुद्धनगर प्रशासन ने एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों को तीन दिन के अंदर काम पर लौटने को कहा है और चेतावनी दी है कि ऐसा करने में विफल रहने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। पुलिस सूत्रों की मानें तो इन लोगों ने कोरोना वायरस महामारी के बीच ही नौकरी छोड़ दी थी। ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल के चार डॉक्टरों और 40 नर्सों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की चेतावनी दी है। यह जिले में कोविड.19 के मरीजों के इलाज के लिए सबसे बड़े अस्पतालों में शामिल है। स्वास्थ्य शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रजनीश दूबे, गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई और जिले के कोविड.19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने समीक्षा बैठक की और सीधा संकेत दिया है कि इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नही की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग अथवा निजी स्वास्थ्य संस्थान में यदि कोविड-19 की ड्यूटी में कोई कर्मी है और बगैर बताए गायब हो जाता हैं, वैधानिक कार्यवाही जरूर अमल में लाई जाएगी।
मानसिक तनाव चलते दो लोगों ने जान दी
गौतमबुद्धनगर में एक महिला समेत दो लोगों ने मानसिक तनाव के चलते हुए घर में फांसी लगाकर खुदकुशी जान दे दी। पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 45 स्थित सदरपुर कॉलोनी की निवासी आरती पांडे 24 वर्ष ने सोमवार देर रात अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। जब कि दूसरे मामले में थाना फेस.3 क्षेत्र के छीजारसी कॉलोनी में रहने वाले 23 वर्षीय निक्की ने सोमवार शाम पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वह एक निजी अस्पताल में एंबुलेंस चलाता था। पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात पुलिस को घटना की जानकारी मिली। पुलिस का मानना है कि आत्महत्या के इन मामलों में मानसिक तनाव की संभावना ज्यादा दिखाई दे रही है।