पुलिस कमिश्नरेट/ गौतमबुद्धनगर
थाना सैक्टर 24 पुलिस ने चोरी की बाइक समेत एक दबोचा
थाना सैक्टर 24 पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान वेब सिटी टी पवाइन्ट के पास से अभियुक्त जय कुमार उर्फ भूला राम पुत्र स्व0 जिले सिहं निवासी दुर्गा कालोनी गांव सरूर पुर थाना सिकरौनी जिला फरीदाबाद हरियाणा हाल पता नरेन्द्र चैहान का मकान गली नं0 3 गांव छलेरा थाना सै0 39 नोएडा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 500 ग्राम अवैध गांजा व एक चोरी की मोटर साईकिल स्पलैण्डर व चोरी के दो लैपटाप बरामद किए है।
थाना सै0 24 में लॉकडाउन के दौरान एक गिरफ्तार
थाना सै0 24 नोएडा पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान ग्राम मोरना सै0 35 नोएडा भारत पैट्रोल पम्प के पास से आशुतोष शर्मा पुत्र सत्य प्रकाश शर्मा निवासी 127/175 जुही हमीरपुर रोड कानपुर नगर एवं डी 94 बदरपुर एक्सटेंशन दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त लॉकडाउन की धारा 188 और धारा 144 सी0आर0पी0सी0 उल्लंघन कर रहा था । इसलिए पुलिस ने मु0अ0सं0 291/2020 धारा 188/419 भा0दं0वि0 दर्ज किया है।