
बैंकों से बंद खातों से करोड़ों रुपये निकालने वाले गिरोह का एक सदस्य दबोचा

थाना सेक्टर .20 पुलिस ने बंद बैंक खातों से जालसाजी कर करोड़ों रुपये निकालने वाले गिरोह के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। ये जालसाज खाताधारकों का फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस बनाकर उसके आधार पर फोन नंबर बदलवाते थे। इसके बाद चेक बुक हासिल कर उन खातों से रुपये निकालते थे। पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम संकल्प शर्मा ने बताया कि थाना सेर्क्ट.20 क्षेत्र के सेक्टर 18 में स्थित आईसीआईसीआई बैंक के प्रबंधक विवेक राजगारिया ने थाना पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति उनके बैंक में आया है, जो अपने आप को आदित्य जगमोहन शर्मा पुत्र शांति रंजन निवासी आरके आश्रम मेट्रो स्टेशन आराम बाग पहाड़गंज बता रहा है तथा इस नाम के बैंक खाते का फोन नंबर बदलवाने तथा नई चेक बुक जारी करने के लिए आवेदन दे रहा है। उन्होंने बताया कि प्रबंधक के मुताबिक जिस खाता को आरोपी अपना बता रहा था उसे वर्ष 2003 में ही खाताधारक की मौत के बाद फ्रीज कर दिया गया था। उस खाते में दो करोड़ रुपये जमा है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि बैंक प्रबंधक की सूचना पर थाना सेक्टर.20 के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और खाते में बदलाव के इच्छुक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उक्त व्यक्ति ने अपना नाम बबलू विश्वास पुत्र शांति रंजन विश्वास निवासी पांडव नगर दिल्ली बताया। उसने बताया कि उसके गिरोह में विवेक गोयल, समीर खान, मोंटी, शेरपाल तथा वीरेंद्र यादव सहित कई लोग शामिल हैं। पुलिस उपायुक्त ने बताया वे लोग बैंकों में बंद पड़े खातों के खाताधरक की पूरी जानकारी निकाल कर, उसके नाम से फर्जी आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व पैन कार्ड बनवाते हैं, तथा बैंकों में आवेदन देकर उनके अकाउंट में फोन नंबर बदलवा कर, चेक बुक हासिल कर लेते हैं। उन्होंने बताया कि उस चेक बुक के आधार पर खाते में जमा राशि को अपने खातों में हस्तांतरित कर लेते हैं। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस ने बबलू को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके पास से खाता धारक आदित्य जगमोहन शर्मा के नाम से बनाए गए फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड व पैन कार्ड भी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इस गिरोह ने अब तक कई बैंकों में बंद पड़े खातों से हेराफेरी कर करोड़ों रुपये निकाले हैं। उन्होंने बताया कि हमें शक है कि इस मामले में कुछ बैंकों के कर्मचारी भी सम्मिलित है, क्योंकि बिना बैंक कर्मियों की मिलीभगत के यह धोखाधड़ी नहीं ही सकती।
दो लोगों के कब्जे से पुलिस ने साढ़े चार किलोग्राम गांजा बरामद किया

थाना सेक्टर 20 पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर इनके पास से साढ़े चार किलोग्राम गांजा बरामद किया है। एसीपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात गश्त पर निकली थाना सेक्टर 20 पुलिस ने सेक्टर नौ के पास आकाश तथा बंटी नामक दो लोगों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से साढ़े चार किलोग्राम गांजा बरामद किया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि यह लोग काफी दिनों से गांजा बेचने का धंधा कर रहे थे। एसीपी ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इनके गैंग में और कितने लोग शामिल है, तथा ये लोग कहां से गांजा लाकर एनसीआर में बेचते थे।
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

थाना बादलपुर क्षेत्र के चिपयाना बुजुर्ग के पास 28 वर्षीय एक युवक की शनिवार सुबह ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र के चिपयाना बुजुर्ग रेलवे स्टेशन के पास 28 वर्षीय राहुल शनिवार सुबह ट्रेन की चपेट में आ गया और जिससे उसकी मौत हो गई। आरपीएफ ने घटना की सूचना थाना बादलपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है, या वह दुर्घटनावश ट्रेन की चपेट में आ गया।
बाइक चालक की दुर्घटना में मौत

थाना जेवर क्षेत्र के धनसिया गांव के पास एक अज्ञात ट्रैक्टर. ट्रॉली चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार नेत्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुलदीप और महेश नामक दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर काफी देर तक जाम लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा.बुझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है।ं