यमुना एक्सप्रेस.वे पर सडक हादसे में नौसैन्य कर्मी की मौत
गौतमबुद्धनगर में यमुना एक्सप्रेस.वे पर हुए एक सड़क हादसे में एक नौसैन्य कर्मी की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। डीसीपी जोन थर्ड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज स्थित नौसैन्य इकाई एनसीसी टीम- 5 में तैनात कुलदीप, धनंजय सिंह और सतीश चंद्र गंगवार तड़के करीब चार बजे कार में सवार होकर यमुना एक्सप्रेस .वे के रास्ते प्रयागराज से दिल्ली जा रहे थे। उन्होंने बताया कि थाना रबूपुरा क्षेत्र में उनकी कार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार में सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घायलों को जेवर स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गयाए जहां डॉक्टरों ने सतीश चंद्र गंगवार को मृत घोषित कर दिया और दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और प्रयागराज स्थित नौसैन्य इकाई को हादसे की जानकारी दे दी गई है।
टोल टैक्स मांगने पर कर्मचारी को जमकर पीटा
ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर एक टोल कर्मचारी की पिटाई करने का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि टोल कर्मचारी दादरी बील अकबरपुर टोल प्लाजा पर तैनात था। इस टोल कर्मचारी ने किसी वाहन चालक से टोल के पैसे चुकाने को कहा था, जिसके बाद उसकी पिटाई की गई है। वीडियो के वायरल होने आने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। डीसीपी जोन थर्ड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र में कोट टोल प्लाजा पर कुछ लोगों ने टोल मांगने पर कर्मियों के साथ मारपीट की। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के कोट टोल प्लाजा के मैनेजर जितेंद्र सिंह पवार ने थाना दादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है, कि ओम भाटी अपने कुछ साथियों के साथ मंगलवार को टोल प्लाजा पार कर रहे थे। जब उनसे टोल कर्मचारियों ने टोल मांगा तो, उन्होंने उनके साथ मारपीट की। डीसीपी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी करने का प्रयास कर रही है।
मंडीश्यामनगर में मेडिकल स्टोर संचालक से लूट
थाना दनकौर कोतवाली क्षेत्र के मंडीश्यामनगर मेडिकल स्टोर संचालक से लूट का मामला प्रकाश में आया है। लूट का विरोध करने पर बदमाशों द्वारा फायरिंग किए जाने की बात भी सामने आ रही है। बताया गया है कि रुपयों से भरा बैग लूटकर बदमाश फरार हो गए। बहरहाल कोतवाली प्रभारी और एसीपी समेत उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं।