पुलिस कमिश्नर दफ्तर के पास महिला का आत्महत्या का प्रयास
नोएडा के सेक्टर 108 स्थित पुलिस कमिश्नर दफ्तर के पास एक महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया है। यह घटना शनिवार दोपहर की है। इस घटना से वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला को किसी तरह बचा लिया। पुलिस ने बताया कि दोपहर के समय दफ्तर में एक महिला कमिश्नर से मिलने के लिए पहुंची थी। इस दौरान वह रस्सी लेकर पहुंची थी। महिला ने खुदकुशी की कोशिश की है लेकिन पुलिस की तत्परता से उसे बचा लिया गया है। पुलिस ने बताया कि महिला का कोई जमीनी विवाद चल रहा है, जो अदालत में विचाराधीन है। पुलिस ने कहा कि इस प्रकरण की जांच में पता चला है की वह महिला जिलाधिकारी कार्यालय के पास भी कुछ वर्ष पहले भी इस प्रकार की घटना की कोशिश कर चुकी है। महिला की शिकायत ले ली गई है व उस प्रकरण की जांच डीसीपी सेंट्रल को दी गई है। महिला को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।
ं
नोएडा में खड़ी कार में लगी आग
थाना सेक्टर 58 कोतवाली के तहत नोएडा के सेक्टर 59 में सड़क किनारे खड़ी एक कार में आग लग गई। सूचना पर जबतक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच आग बुझाती तब तक कार का अधिकांश हिस्सा जल गया था। कोतवाली सेक्टर 58 पुलिस के अनुसार मामूरा गांव के रहने वाले ओम शनिवार सुबह करीब सात बजे कार लेकर सेक्टर 59 के सी ब्लाक में पहुंचे थे। इस दौरान सड़क किनारे कार खड़ी कर वह थोड़ी देर के लिए बाहर निकले ही थे कि अचानक स्पार्किंग की वजह से कार में आग लग गई व कार धू.धू कर जलने लगी।
थाना फेस-3 में दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
थाना फेस.3 पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को दबोच लिया है। पुलिस ने बताया कि यह दोनों मु0अ0सं0 489/20 धारा 323,324,504,506 भादवि में वांछित चल रहे थे। पुलिस ने अभियुक्तो के नाम विकास पुत्र नरेन्द्र निवासी ग्राम चांदसमद थाना खतौली मुजफ्फनगर वर्तमान पता गली नम्बर 01 पीएनबी के निकट सौरभ का मकान सेक्टर 66 थाना फेस-.3 और विनित चौहान पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी मोहल्ला बुद्ध बाजार म0न0 9 वार्ड नं0 16 कस्बा व थाना गजरौला जिला अमरोहा वर्तमान पता इको विलेज.1 टावर नम्बर बी.15 बिसरख सुपरटेक सेक्टर.1 नोएडा को वर्तमान निवास मकान के बाहर गली नम्बर.1 बताए हैं। पुलिस ने इन्हें मकान से ही गिरफ्तार किया गया है।
थाना बीटा 2 पुलिस ने 25-25 हजार के इनामी लुटेरे दबोचे
थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा 02 वांछित अभियुक्त जो कि थाना बीटा 2 के मु0अ0स0 361/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम मे अभियुक्त 1- धर्मवीर पुत्र रामपाल निवासी पंचवटी कालोनी कस्बा, थाना दादरी गौतमबुद्धनगर व मु0अ0स0 1175/19 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत वांछित अभियुक्त विजय चौधरी पुत्र बाबू सिहं निवासी ग्राम नवाबपुर थाना चन्डौस जनपद अलीगढ संबंधित अभियुक्तो को उनके निवास से गिरफ्तार किया गया है। एडीश्नल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लुटेरे 25-25 हजार के इनामी है। कई मामलों में पुलिस को इनकी तलाश थी। इन दोनों के खिलाफ थाना बीटा-2 समेत कई थानों में लूट जैसे कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।