
रबुपुरा क्षेत्र मे प्रवीन की हत्या में शामिल बहनोई समेत 5 गिरफ्तार

थाना रबूपुरा क्षेत्र के ग्राम फलैदा में हुई प्रवीण हत्याकांड से पुलिस ने पर्दा उठाते हुए उसके बहनोई को दबोच लिया है। दो दिन पहले ही दिनांक 18-07-2020 को प्रवीण पुत्र हरपाल का शव बंबे के पास पडा हुआ मिला था। राजेश प्रधान ने जरिए दूरभाष सूचना दी कि ग्राम फलैदा थाना रबूपुरा के प्रवीण पुत्र हरीपाल जो फलैदा बम्बे के पास मृत अवस्था मे पडा है। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले में छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि पूछताछ हेतु मृतक प्रवीन के बहनोई बलवीर उर्फ बबलू पुत्र सहदेव सिंह निवासी ग्राम कयोली कलां थाना खुर्जा देहात जिला बुलन्दशहर उम्र करीब 32 वर्ष को लाया गया। जब कडाई से पूछताछ की तो मृतक के बहनोई ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि प्रवीन पुत्र हरिपाल निवासी ग्राम फलैदा थाना रबुपुरा रिश्ते में मेरा सगा साला था, उसकी शादी करीब 04 साल पहले हुई थी। प्रवीन शराब पीने का आदी था। आए दिन शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। प्रवीन का मेरी पत्नी के अलावा और कोई भाई बहन नही था। उसके माता पिता की पहले ही मृत्यु हो गई थी। उस पर कोई बच्चा भी नही था। प्रवीन की पत्नी अपनी परेशानी अक्सर मुझे बताती थी, मै उसको सांत्वना दे देता था, इसी दौरान दोनो मे संबध बन गए थे। पुलिस ने दावा किया कि इस कारण अभियुक्त बलवीर द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर मृतक की पत्नी से संबंध होने व मृतक की सम्पत्ति के लालच मे अपने साले प्रवीन की हत्या कर दी थी। अभियुक्त बलवीर द्वारा एक अपने साथियो को एक लाख रूपये मे प्रवीन की हत्या करने को कहा गया था, जिसमे 60 हजार रूपये एडवांस दे दिए गए थे। पुलिस ने हत्या में शामिल बलवीर उर्फ बबलू पुत्र सहदेव सिंह निवासी ग्राम कयोली कलां थाना खुर्जा देहात जिला बुलन्द शहर उम्र करीब 32 वर्ष, बहनोई, मौनू शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम मौजपुर थाना खुर्जा नगर बुलन्दशहर, नरेश कुमार पुत्र गोपीचन्द निवासी ग्राम मौजपुर थाना खुर्जा नगर बुलन्दशहर,गुल्लू पुत्र शाकिल निवासी आबदा नगर थाना खुर्जा नगर बुलन्दशहर और मृतक प्रवीन की पत्नी निवासी ग्राम फलैदा थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया

थाना फेस.3 पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपर पुलिस उपायुक्त जोन-2 अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना फेस.3 पुलिस ने बीती रात सेक्टर 63 में पुलिस को मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध लोग आते हुए दिखाई दिए और पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने इसकी अनदेखी करते हुए गोली चला दी। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई जो बदमाश के पैर में लगी है। उसकी पहचान यूनिस मलिक के रूप में की गई है और वह गाजियाबाद जिले के लाल कुआं का रहने वाला है। उन्होंने बताया यूनिस का एक और साथी संजीव मौके से भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की है। बदमाश मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर लूट करने की फिराक में घूम रहे थे। गिरफ्तार यूनुस के खिलाफ लूटपाट, चोरी व अवैध हथियार रखने के गौतमबुद्धनगर एवं गाजियाबाद जिलों में 12 मामले दर्ज हैं।
अज्ञात युवक का शव बरामद

थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 82 कट के पास 26 वर्षीय युवक का निर्वस्त्र शव पुलिस को मिला है। युवक का सर कुचल कर उसकी हत्या कर दी गई है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शव का शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। डीसीपी जोन-1 संकल्प शर्मा ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 82 कट के नोएडा एक्सप्रेस .वे के किनारे आज सुबह को 26 वर्षीय अज्ञात युवक का लहूलुहान शव पुलिस को मिला। उन्होंने बताया कि युवक के सिर को किसी भारी चीज से कुचलकर उसकी हत्या की गई है। डीसीपी ने बताया कि युवक के शरीर पर कपड़े नहीं है। मृतक के दाहिने हाथ पर अंग्रेजी में विक्की लिखा है। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।