बच्ची का किडनैप कर भाग रहे बदमाशों ने पुलिस ने मुठभेड के दौरान दबोचा
थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने एक बच्ची का किडनैप कर भाग रहे बदमाशों को मुठभेढ के दौरान दबोच लिया है। मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने सफलतापूर्वक बच्ची को रेस्क्यू कर लिया है। पुलिस ने बदमाशो के पास से ऑटो और तमंच और कारतूस बरामद कर लिया हैं। एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि एसएचओ नॉलेज पार्क अपनी टीम के साथ हिंडन पुस्ते के टी पॉइंट पर चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान सफीपुर रोड से एक ऑटो गुजरा तो पुलिस को ऑटो पर सवार लोगो की गतिबिधिया संदिग्ध लगी तो पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया। लेकिन ऑटो नहीं रुका। इस बीच ऑटो से किसी के चिल्लाने की आवाज आई, मामले की गंभीरता देख पुलिस ने ऑटो का पीछा करना शुरू कर दिया। कुछ दूर जाने के बाद बदमाश ऑटो छोड़कर भागने लगे और पुलिस पार्टी पर फायर करने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैरो में गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही ऑटो में किडनैप करके ले जाएगी बच्ची को पुलिस ने पूर्वक रेस्क्यू कर लिया। एडीसीपी ने बताया कि बदमाशों की पहचान नदीम और इमरान के रूम में हुई इनके कब्जे से ऑटो और तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। नदीम के खिलाफ थाना सूरजपुर में महिलाओं से छेड़छाड़ के कई मुकदमे दर्ज हैं।
बदमाशों के कब्जे से नकली पिस्तौल बरामद
थाना सेक्टर 24 पुलिस ने सूचना के आधार पर लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पुलिस ने उनके पास एक नकली पिस्तौल व चाकू बरामद किया है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस ने बुधवार को एक सूचना के आधार पर अभिषेक उर्फ काकू तथा सिद्धार्थ को गिरफ्तार किया है और इनके पास से पुलिस ने एक नकली पिस्टल व चाकू बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि दोनों शातिर लुटेरे हैं। आज ये लोग लूट करने की फिराक में घूम रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। अपर उपायुक्त ने बताया कि एक अन्य घटनाक्रम में थाना सेक्टर 24 पुलिस ने सेक्टर 53 के पास से कुणाल बाल्मीकि तथा शनि को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उनके पास से पुलिस ने 600 ग्राम गांजा तथा एक चाकू बरामद किया है।
बदमाशों के कब्जे से बाइक, 01 सैमसंग मोबाइल, 02 बडे सिलेंडर व अवैध शस्त्र बरामद
थाना एक्सप्रेसवे पुलिस द्वारा चोरी करने वाले 02 अभियुक्तो (1) इकबाल उर्फ बंगाली उर्फ लुक्का पुत्र अब्दुल सत्तार (2) दीपक पुत्र श्री महेन्द्र को थाना असगरपुर टी प्वाइंट पुस्ता से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर मय कारतूस व अभियुक्त दीपक के कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया तथा अभियुक्तो द्वारा दिनांक 21.07.2020 को ग्राम शहदरा थाना सूरजपुर क्षेत्र से चोरी की घटना को करना स्वीकार किया गया एवं कब्जे से चोरी की 01 बाइक स्पलैंडर, एक सैमसंग मोबाइल फोन, दो बडे गैस सिलेन्डर बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त इकबाल उर्फ बंगाली थाना एक्सप्रेसवे की टॉप-10 सक्रिय अपराधियों की सूची में है।
रणदीप भाटी गैंग के एक शार्प शूटर समेत पांच बदमाश पुलिस के हत्थे पुलिस के हत्थे चढे
थाना सूरजपुर पुलिस ने संदीप शर्मा के घर में हुई फायरिंग व तोडफोड के संबंध मे थाना सूरजपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 537/2020 धारा 147/148/452/307/506/427 भादवि में वांछित चल रहे अभियुक्तो व ग्राम के हिस्ट्रीशीटर व वांछित अभियुक्त रोपी उर्फ सुनील पुत्र बृजपाल निवासी ग्राम जुनपत थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर व अन्य अभियुक्तो में. अतुल शर्मा पुत्र अनिल शर्मा, हितेश शर्मा पुत्र अनिल शर्मा, गौरव शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा,. लोकेश पुत्र किरनपाल निवासीगण ग्राम जुनपत थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर को ग्राम जुनपत से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पकडे गए अभियुक्तगणो मे रोपी उर्फ सुनील रणदीप भाटी गैंग का शार्प शूटर है जो ग्राम जुनपत का मुख्य हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने इनके कब्जे से. 01 देशी पिस्टल .32 बोर व 05 जिन्दा कारतूस .32 बोर, 02 तमंचे .315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किए हैं।