ट्रक की टक्कर में कार सवार की मौके पर मौत
थाना बादलपुर क्षेत्र में तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी और जिससे कार सवार की मौत हो गई। एसीपी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि बादलपुर थाना क्षेत्र के अच्छेजा गांव के देर रात एक अज्ञात ट्रक चालक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। एसीपी ने बताया कि गाजियाबाद निवासी मानसिंह तोमर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक चालक फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस मुठभेड़ में अनिल दुजाना गैंग के गुर्गे समेत दो बदमाश घायल
जिले के दो थाना क्षेत्रों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इन दो अलग-अलग घटनाओं में घायल दो बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं दो बदमाश भागने में भी कामयाब हो गए। पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर रात थाना बादलपुर पुलिस रोजा रेलवे फाटक के पास जांच कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो बदमाश आते हुए दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने रुकने के बजाय जान से मारने की मंशा से पुलिस टीम पर गोली चला दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली कपिल नामक बदमाश के पैर में लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि उसका एक साथी मौके से भाग गया। कपिल के पास से पुलिस ने एक देशी तमंचा व कारतूस बरामद किया है। घायल बदमाश गाजियाबाद के एक व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले में वांछित चल रहा था। वह अनिल दुजाना तथा बिल्लू दुजाना गिरोह का सक्रिय सदस्य है। पुलिस ने बताया कि वहीं एक अलग घटना में थाना जारचा पुलिस व बदमाशों के बीच गुरुवार देर रात को चौना गांव के नहर की पटरी पर मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली गौरव निवासी तिलपता थाना सूरजपुर को लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि उसके कब्जे से थाना कासना क्षेत्र से लूटा गया मोबाइल फोन, चोरी की एक बाइक, देशी तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। वहीं, उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है। उक्त बदमाश ने लूटपाट की दर्जनों वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।