पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा घायल, पैर में लगी गोली
थाना बीटा-2 कोतवाली पुलिस द्वारा एक शातिर किस्म का अपराधी वसीम पुत्र कासिम निवासी म0नं0 365, एक मीनार वाली मस्जिद के पास कठहैरा रोड कसबा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर को मुखबिर खास की सूचना पर दौरान चैकिंग पुलिस मुठभेड मे डाढा गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी जोन-3 राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने पकडे गए शतिर लुटेरे के कब्जे से दो अद्द मोबाईल फोन लूट के व एक अदद तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा करतूस व एक जिदा कारतूस मय एक अदद मो0सा0 एच0एफ डीलक्स चोरी की बरामद किए हैं। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो कि चोरी एंव लूट की घटनाओ को अवैध असलाह के बल पर अंजाम देकर अवैध धन अर्जित करता है। अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 419/20 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड) व मु0अ0सं0 420/20 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सूरजपुर पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया थाना सूरजपुर पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए इन तीनों लुटेरों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस की पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने दिल्ली.एनसीआर के इलाकों में 200 से ज्यादा लूट की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। ये बदमाश इससे पहले भी लूटपाट के मामलों में जेल जा चुके हैं। एसीपी प्रीतम पाल सिंह ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस ने शनिवार दोपहर को एक सूचना के आधार पर समीर पुत्र शमशाद निवासी दादरी, कासिम पुत्र यामीन निवासी दादरी तथा ताहिर पुत्र समाऊल निवासी दादरी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इनके पास से लूटे हुए छह मोबाइल फोन,315 बोर का एक देशी तमंचा, एक छुरी, एक चाकू तथा लूट में इस्तेमाल होने वाली एक फर्जी नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल बरामद की है। एसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने नोएडा और ग्रेटर नोएडा सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 200 से ज्यादा लूट की वारदातों को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि ये बदमाश इससे पूर्व भी लूटपाट के मामले में कई बार जेल जा चुके हैं।