फैक्ट्री में लगी भीषण आग से सिक्योरिटी गार्ड की मौत
थाना फेस- 3 क्षेत्र में स्थित बॉल पेन बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लग जाने से सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई। आग की सूचना पाकर दमकल विभाग की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। चीफ फायर बिग्रेड ऑफिसर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना फेस- 3 क्षेत्र के एच-90, सेक्टर 63 में एच. एम. ट्विस्ट कंटेनर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से बॉल पेन बनाने की फैक्ट्री है। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में रविवार देर रात दो बजे आग लग गई। आग इमारत के तीनों तल पर फैल गई। इस घटना में गार्ड संदीप कुमार (23 वर्ष) पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम सफीपुर थाना जगतापुर जनपद बहराइच आग की चपेट में आ गया तथा झुलसने से उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। आग की सूचना पाकर जिला प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इस बात की भी जांच की जा रही है कि आग बुझाने के उपकरण घटना के समय काम कर रहे थे या नहीं।
बिसरख थाना क्षेत्र में महिला ने की आत्महत्या
थाना बिसरख में स्टेलर जीवन सोसायटी में 38 वर्षीय एक महिला ने कथित तौर पर हार्पिक पीकर आत्महत्या कर ली। अपर पुलिस उपायुक्त जोन-2 अंकुर अग्रवाल ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र में स्टेलर जीवन सोसायटी में रहने वाली एकता 38 वर्ष का शव देर रात करीब तीन बजे उनके फ्लैट से मिला। उन्हांंने बताया कि महिला के पति ललित कुमार ने पुलिस को बताया कि एकता ने बाथरूम साफ करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला हार्पिक पीकर आत्महत्या कर ली।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची। पुलिस ने मजिस्ट्रेट के माध्यम से शव का पंचायत नामा भरवाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दोनों की शादी छह साल पहले हुई थी। पुलिस को शक है कि महिला की हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस महिला के मायके वालों से भी पूछताछ कर रही है। वहीं दूसरी घटना में बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी में रहने वाली एक महिला ने पारिवारिक कलेश के चलते जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। महिला को नोएडा के विनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
थाना सूरजपुर में तिलपता गोल चक्कर के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने एक व्यक्ति को कुचल दिया। एसीपी प्रीतम पाल सिंह ने बताया कि आज सुबह तिलपता गोल चक्कर के पास एक अज्ञात कंटेनर चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए इरफान नाम के एक व्यक्ति को कुचल दिया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि एक अन्य हादसे में थाना सूरजपुर क्षेत्र के ही सेक्टर 144 के पास देर रात 53 वर्षीय व्यक्ति विनोद कुमार ने एक बस को रुकने का इशारा किया लेकिन तेज रफ्तार होने के कारण बस चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।
चोरों के कब्जे से माल बरामद
थाना सेक्टर 20 पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया और उनके पास से नोएडा के विभिन्न जगहों से चोरी किए हुए लैपटॉप, मोबाइल फोन, टीवीए नगदी आदि बरामद किए है। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में चोरी की दर्जनों वारदातें करना स्वीकार किया है। अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक आर0के0 सिंह अपनी टीम के साथ सोमवार सुबह को गश्त पर थे। उन्होंने एक सूचना के आधार पर नरेश जायसवाल, सोनू, संजय तथा सोनू पासवान को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस ने पांच मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, एक टीवी आदि तथा ताला तोड़ने का औजार बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान चोरों ने थाना सेक्टर 20, थाना सेक्टर 39 क्षेत्र सहित कई जगहों पर चोरी की दर्जनों वारदातें करना स्वीकार की है।