नोएडा में 100 नंबर डायल कर दी, पीएम को धमकी
नोएडा के युवक ने 100 नंबर डायल किया और सीधे पीएम नरेंद्र मोदी को नुकसान पहुचाने की धमकी दे डाली। पुलिस ने पीएम को धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इस युवक की उम्र करीब 33 साल है। सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर अंकुर अग्रवाल ने बताया कि हरभजन ने 100 नंबर पर कॉल किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। थाना फेज-.3 पुलिस इसके बाद तुरंत एक्शन में आई और उस व्यक्ति का पता लगाया, जिसके बाद उसे ममुरा से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हरभजन सिंह के रूप में हुई है जो सेक्टर 66 में रहता है और हरियाणा का रहने वाला है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया वह एक ड्रग एडिक्ट प्रतीत होता है। अन्य विवरणों का पता लगाने के लिए उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।
दादरी क्षेत्र के डेरीन स्किनर गांव निवासी छात्रा सुदीक्षा भाटी की मौत के मामले में एसआईटी गठित
ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र के डेरीन स्किनर गांव निवासी छात्रा सुदीक्षा भाटी की सोमवार को बुलंदशहर के औरंगाबाद क्षेत्र में हादसे में मौत हो गई थी। वह बाइक से अपनी रिश्तेदारी में जा रही थी। अब विपक्षी दलों ने इसे छेड़छाड़ से जोड़ते हुए सरकार पर सवाल दागे हैं। उधर सुदीक्षा भाटी की सड़क हादसे में हुई मौत की जांच के लिए मेरठ रेंज के आईजी ने एसआईटी बना दी है। यह हादसा छेड़छाड़ या किन वजहों से हुआए इसकी जांच कर एसआईटी तीन दिन में रिपोर्ट देगी। मेरठ रेंज आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि एसआईटी प्रभारी बुलंदशहर की महिला सीओ दीक्षा सिंह हैं। क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर और औरंगाबाद थाने के इंस्पेक्टर सदस्य होंगे। आईजी ने कहा कि छात्रा के नाबालिग भाई का बयान है कि बाइक वह चला रहा था। आगे चल रही बुलेट मोटरसाइकिल के इमरजेंसी ब्रेक लगने से उनकी बाइक टकरा गई। छात्रा के भाई ने बयान में छेड़छाड़ जैसी बात नहीं कही। मंगलवार को छात्रा के चाचा ने कहा है कि बाइक वह चला रहे थे। शोहदों के पीछा करने की वजह से यह हादसा हुआ। आईजी ने बताया कि एसआईटी तीन दिन में जांच रिपोर्ट देगी। सुदीक्षा के पिता ने बुलंदशहर पुलिस के सीओ राघवेंद्र मिश्रा को तहरीर दी है। पिता के मुताबिक उनकी बेटी अपने चाचा के साथ बाइक से जा रही थी। रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने छेड़खानी की और ओवरटेक कर बाइक रोक दी।
थाने से भागे चोर का 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं लगा सकी पुलिस
थाना फेस-3 पुलिस को चकमा देकर भागा चोर 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। थाना पुलिस की कई टीमों ने सोमवार रातभर विभिन्न जगहों पर छापेमारी की, मगर उसका कोई सुराग नहीं लगा। आरोपी को तलाश करने के लिए उसकी फोटो जिले के सभी थानों के अलावा पुलिस की विशेष टीम को भी भेज दी गई हैं। गौरतलब है कि मूलरूप से रायबरेली के नसीराबाद थानाक्षेत्र के गांव इटरोरा निवासी धीरेंद्र कुमार उर्फ मोनू उर्फ हरेंद्र चोरी के मामले में नामजद था। पुलिस उसे रायबरेली से गिरफ्तार करके सोमवार शाम 4 बजे थाने लेकर आई थी। जब पुलिस उसे हवालात में बंद करने के लिए उसके गेट पर पहुंची तो आरोपी पुलिसकर्मियों से हाथ छुड़ाकर थाने से बाहर आ गया। पुलिस ने आरोपी का पीछा किया तो वह रोड पार करके दूसरी तरफ पहुंच गया और इसके बाद ममूरा की तरफ फरार हो गया। थाना फेस-3 प्रभारी के मुताबिक रातभर ममूरा सहित अन्य जगहों पर उसकी तलाश की गई, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका। थाना पुलिस की दो टीमों के अलावा विशेष टीम आरोपी की तलाश कर रही है। आरोपी को पकड़ने के लिए उसकी फोटो जिले के थानों के अलावा आसपास के जिलों की पुलिस को भी भेज दी गई है।