गर्लफ्रेंड से अवैध संबंध के शक में दोस्त की हत्या
थाना फेस-2 क्षेत्र के इलाबास गांव में गर्लफ्रेंड के किसी और से संबंध होने के संदेह पर दो युवकों ने मिलकर अपने ही एक दोस्त की हत्या कर डाली। दोस्त की इस हत्या को दुर्घटना साबित करने के लिए उन्होंने काफी कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके पाए और पुलिस के हत्थे चढ गए। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि इलाबास गांव में अजीत (23) अपने दोस्त मोहित और विपिन के साथ एक ही मकान में किराए पर रहता था। उन्होंने बताया कि मोहित और विपिन की दो गर्लफ्रेंड थीं। उन्हें शक था कि उनका दोस्त अजीत भी उनसे बातचीत करता है और उसके भी उनसे संबंध हैं। अजीत को रास्ते से हटाने के लिए मोहित और विपिन ने ठान लिया और षड्यंत्र रच डाला। मंगलवार सुबह इन लोगों ने सोते समय अजीत के सिर पर भारी पत्थर से वार किया और इसके बाद दोनों ने अजीत के रिश्तेदार कपिल के घर पर जाकर उसको सूचना दी कि उसका एक्सीडेंट हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराना है। कपिल ने उनके साथ घटनास्थल पर जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों कपिल के घर से लौट कर आए। इसी बीच विपिन अपना बैग लेकर वहां से भाग गया। उन्होंने बताया कि मोहित ने 112 नंबर पर फोन करके मौके पर एंबुलेंस बुलाई तथा बताया कि उसके दोस्त अजीत का एक्सीडेंट हो गया है। एंबुलेंस जब अजीत को लेकर यथार्थ अस्पताल पहुंची तो वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान मोहित भी अस्पताल से भाग गया। शव का पोस्टमॉर्टम करने पर यह बात सामने आई कि अजीत की हत्या की गई है। मृतक के परिजन कसाराम की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने एक सूचना के आधार पर मोहित को गिरफ्तार कर लिया। जब कि विपिन फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। अपर उपायुक्त ने बताया कि विपिन इससे पूर्व लूटपाट के मामले में गाजियाबाद से कई बार जेल जा चुका है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पत्थर भी मौके से बरामद कर लिया है।
मॉडल ने फांसी लगाकर जान दी
थाना फेज-.3 क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी गांव में एक बहुमंजिला सोसाइटी में रहने वाले 22 वर्षीय एक मॉडल ने पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। अपर उपायुक्त जोन-2 अंकुर अग्रवाल ने बताया कि गढ़ी चौखंडी गांव में बहुमंजिला सोसाइटी में रहने वाले 22 वर्षीय राहुल ने पंखे से फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूछताछ के दौरान मृतक की मां ने पुलिस को बताया कि वह फिल्म व ऐड एजेंसी के लिए मॉडलिंग का काम करता था। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि उसके एक लड़की से संबंध थे। प्रथमदृष्टया पुलिस का मानना है कि लड़की से झगड़ा होने की वजह से मॉडल ने आत्महत्या कर ली।
ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर दुर्घटना में व्यक्ति की मौत
थाना दादरी क्षेत्र में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस पर सड़क पर खड़े एक खराब ट्रक में एक कंटेनर जा घुसा। इस दुर्घटना में कंटेनर चालक की मौत हो गई। अपर पुलिस उपायुक्त जोन-3 विशाल पांडे ने बताया कि दादरी थाना क्षेत्र में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस पर बुधवार सुबह एक खराब ट्रक खड़ा था, तभी कंटेनर चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए इसमें टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कंटेनर चालक वीरेंद्र कुमार यादव कंटेनर में ही फंस गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे क्रेन की मद्द से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।