पुलिस कमिश्नरेट/ गौतमबुद्धनगर

सूरजपुर पुलिस ने चोरी का माल बरामद किया

थाना सूरजपुर पुलिस ने तिलपता गोल चक्कर से दो चोरों को दबोच कर उनके कब्जे से कपडे व चाकू बरामए किए हैं। पुलिस ने बताया कि अंकित भाटी उर्फ अक्की पुत्र धर्मवीर निवासी कठेडा थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर और आसिफ पुत्र कल्लू खां निवासी मौहल्ला नई आबादी कसबा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर को तिलपता गोल चक्कर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दावा किया कि इन लोगों ने सूरजपुर कसबे में दिनांक 07-04-2020 की रात्रि को जेबीएम पैशन पाईंट दुकान का शटर तोड कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने इनके कब्ज से चोरी किए गए रेडीमेन्ट कपडों में 04 जीन्स पैंट, 04 फोरमल पैन्ट, 06 रेडीमेन्ट शर्ट,07 टीशर्ट व 01 लोहे की रॉड, दो चाकू और एक बुलेट मोटर साईकिल बरामद की है। इनके खिलाफ दादरी और सूरजपुर थाना क्षेत्रों में अपराधिक मामले दर्ज हैं।
गांजा तस्कर के कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद

थाना सूरजपुर पुलिस ने गुरूद्वारा रोड कसबा सूरजपुर से अभियुक्त मोनू पुत्र रामकिशन निवासी. चंपत कालोनी कसबा व थाना सूरजपुर गौ0बु0नगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया है।
फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहे चोरों के कब्जे से बाइक बरामद

थाना फेस 2 पुलिस ने पुरानी कचहरी के पास से एक वाहन चोर शफीक पुत्र शाबिर खान निवासी सरकारी स्कूल के आगे ग्राम याकूबपुर थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट लगी एक मोटर साइकिल टीवीएस अपाचे यूपी 16 बी डब्लू 6329 जिस पर फर्जी न0 प्लेट डीएल 5 एसबीआर 6303 लगा रखी थी, बरामद की है। इस मोटर साइकिल के संबंध मे थाना फेस 3 नोएडा पर मु0अ0सं0 482/19 धारा 379 पंजीकृ हैं । वहीं मु0अ0सं0 243/2020 धारा 411,482 भादवि पंजीकृत हुआ हैं।
पीआरवी पर नियुक्त कर्मचारियो की तत्परता से एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया गया

थाना सैक्टर 49 के अंतर्गत दिनांक 08-04-2020 को समय 22ः14 बजे इवेन्ट नं0 24390 पर कॉलर रिंकू मो0नं0 8375953238 ने सूचना दी कि ग्राम बरौला सैक्टर 49 मे एक महिला गर्भवती है जिसे अचानक पेट मे दर्द हो गया है और हालत गम्भीर है। अस्पताल जाने के लिये पुलिस सहायता चाहिए। इस सूचना पर पीआरवी 4676 द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुएए कॉलर के बताए गए स्थल पर पहुचकर कॉलर से बात की तो कॉलर ने बताया कि मेरी भाभी गर्भवती है जिन्हे अस्पताल पहुचाने के लिए वाहन की आवश्यकता है। इस पर पीआरवी कर्मियो के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए महिला को अस्पताल पहुचाने के लिए एक प्राइवेट वाहन की व्यवस्था कर महिला को उपचार हेतु जिला अस्पताल सैक्टर 30 निठारी मे भर्ती कराया गया। पीआरवी पर नियुक्त कर्मचारियो की तत्परता से एक गर्भवती महिला को समय से उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराकर एक अति सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य किया गया। इस पर कॉलर व स्थानीय व्यक्तियो के द्वारा पीआरवी पर नियुक्त कर्मियो की भूरि.भूरि प्रशंसा की जा रही है।
’