पुलिस कमिश्नरेट/गौतमबुद्धनगर
थाना रबूपुरा पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वाले दो अभियुक्तों को दबोचा
थाना रबूपुरा पुलिस ने एक संयुक्त टीम बनाकर क्षेत्र के ग्राम चंडीगढ़ में दबिश देते हुए चल रही 03 भट्टियों व 2000 लीटर लहन को नष्ट कर दिया है। पुलिस ने मौके से 90 लीटर कच्ची शराब व 100 किग्रा0 गुड, ़04 ड्रम प्लास्टिक, 03 पतीली एल्युमिनियम, 05 ड्रम छोटे,02 तसले लोहे,करीब04 किग्रा0 यूरिया को बरामद कर लिया है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन थर्ड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान .नानक सिंह पुत्र बुडा सिंह निवासी ग्राम चंडीगढ़ थाना रबूपुरा, गौतमबुद्धनगर और .रिंकू पुत्र नानक सिंह निवासी ग्राम चंडीगढ़ थाना रबूपुरा, गौतमबुद्ध नगर के रूप में की है।
लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना जारचा क्षेत्र के ग्राम छोलस में बच्चों द्वारा क्रिकेट खेलने की सूचना प्रधान पति बहादुर अली द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो क्रिकेट खेल रहे बच्चे पुलिस को देख कर भाग गए। उसी में बहादुर अली के दो भाई के लड़के भी क्रिकेट खेल रहे थे तभी घर पर प्रधान पति बहादुर अली व उसके दोनों भाइयों में आपस में झगड़ा हुआ। झगड़ा करते हुए घर के बाहर आ गए तभी गांव के तमाशाबीन 20- 25 लोग हो रहे झगड़े को देखने लगे और बीच.बचाव भी करने लगे। झगड़े में बहादुर अली की पत्नी जो वर्तमान प्रधान है बहादुर अली का एक लड़का व खुद बहादुर अली 3 लोग घायल हुए, जिनका मेडिकल उपचार कराया गया व 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने सभी के विरुद्ध लॉक डाउन के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
पीआरवी कर्मचारियों ने एक जरूरतमंद व्यक्ति को रक्तदान कर जान बचाई
थाना सेक्टर 20 अंतर्गत दिनांक 10-04-2020 को समय 20.09 बजे इवेंट नंबर 23743 पर कॉलर एमएस खान ने बताया कि मेरे दोस्त अमरजीत का ऑपरेशन होना है जिसे ब्लड ग्रुप व् नेगेटिव की आवश्यकता है जो काफी तलाश करने के उपरांत भी नहीं मिल पा रहा कृपया हमारी मदद करें। इस सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए कॉलर के बताए गए स्थान पर पहुंचकर कॉलर से संपर्क किया गया। उसने बताया मेरा दोस्त अमरजीत फोर्टिस अस्पताल नोएडा में भर्ती है उसे व् नेगेटिव ब्लड की आवश्यकता है क्योंकि उसका ऑपरेशन होना है। इत्तेफाक से पीआरवी 4661 पर नियुक्त कमांडर 2053 हैप्पी फ़र्शवाल का ब्लड ग्रुप भी व् नेगेटिव था, कमांडर के द्वारा रक्तदान कर कॉलर के दोस्त अमरजीत का ऑपरेशन चालू करवाया गया। पीआरवी कर्मचारियों के द्वारा एक जरूरतमंद व्यक्ति को रक्तदान कर उसकी जान बचाकर एक उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किया गया जिसकी स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा काफी प्रशंसा की जा रही है।