
थाना बीटा.2 पुलिस ने144 पेटी हरियाणा मार्का शराब पकडी

ंथाना बीटा.2 पुलिस ने गुरुवार सुबह दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 144 पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद की है। डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने एक सूचना के आधार परए थाना बीटा.2 क्षेत्र के सेक्टर 33 के पास से एक वाहन को जांच के लिए रोका और जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें 144 पेटी हरियाणा मार्का शराब मिली। उन्होंने बताया कि पुलिस ने वाहन में सवार सुमित और योगेश को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे काफी दिनों से शराब तस्करी के धंधे में संलिप्त हैं। उन्होंने बताया कि बरामद की गई शराब की कीमत करीब छह लाख रुपये है।
थाना बिसरख पुलिस ने किए 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना बिसरख पुलिस द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 202/2020 धारा 307, 325,504, 506, 323 भादवि में वांछित अभियुक्त दीपक पुत्र अजब सिंह तथा सोनू पुत्र राजवीर सिंह निवासी गण रोजा जलालपुर थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया।
थाना फेस 3 पुलिस द्वारा 02 शातिर किस्म के लुटेरे दबोचे

थाना फेस 3 नोएडा पुलिस द्वारा 02 शातिर किस्म के लुटेरे/वांछित अपराधी पुलिस मुठभेड के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 01 तमंचा 12 बोर मय 02 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस ए 01 तमंचा 315 बोर मय 02 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस, 03 लूट के मोबाइल फोन, 18 हजार रूपये नगद लूट गए तथा एक स्विफ्ट डिजायर कार रंग सफेद नम्बर यूपी 81 सीटी 8014 बरामद की है। पुलिस ने बताया कि इन अभियुक्तों के अपराध का तरीका सवारियों के रूप में अपनी गाडी में बैठा कर लूटपाट करने का था। पुलिस ने पकडे गए अभियुक्तों की पहचान सूर्य प्रकाश सिंह उर्फ विक्की पुत्र प्रमोद कुमार निवासी कसबा व थाना मनियर जिला बलिया हाल पता खोडा जिला गाजियाबाद और मन्नु श्रीवास्तव पुत्र विद्यासागर निवासी हारगुर्रिया थाना जलालाबाद जनपद शाहजंहापुर हाल निवासी ग्राम विशनपुरा थाना सैक्टर 58 नोएडा के रूप की है। जब कि फरार अभियुक्त सलीम पुत्र अलीजान निवासी अम्बेडकर कालोनी डूब क्षेत्र पर्थला थाना फेस 3 नोएडा है जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।