गौतमबुद्धनगर में बढ़ाई गई चीनी कंपनियों के ऑफिसों की सुरक्षा
लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के जवानों के बीच झड़प के बाद देश में चीन के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां देशभर में लोग चीनी सामानों का विरोध कर रही है, वहीं चीनी उत्पादों को भारतीय बाजारों में बेचने वाली कंपनियों की सुरक्षा अब पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। यूपी में काम कर रही चीनी कंपनियों के ऑफिसों और रेजिडेंशल सोसायटी के बाहर पुलिस की तैनाती की गई हैए जिससे कि यहां पर किसी अप्रिय स्थिति को बनने से रोका जा सके। ग्रेटर नोएडा में तमाम चीनी कंपनियों के ऑफिसों के बाहर पुलिस की तैनाती कराई गई है। इस क्रम में मल्टीनैशनल कंपनियों के प्रॉडक्शन प्लांट्स और रिहाइशी कैंपस की सख्त निगरानी की जा रही है। ऐसी स्थितियों में जबकि देश भर में चीनी उत्पादों का विरोध हो रहा है। पुलिस को डर है कि कहीं अतिवाद में लोग इन कंपनियों के प्लांट्स को भी निशाना ना बनाएं। इस स्थिति को रोकने के लिए ही सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ग्रेटर नोएडा में कुछ मोबाइल कंपनियों के प्लांट्स और इनके कंपनी फ्लैट्स की सुरक्षा बढ़ाई गई है। इन फ्लैट्स में चीन से आए कई अधिकारी भी रहते हैं। ये निर्णय नोएडा समेत देश के तमाम हिस्सों में चीनी कंपनियों के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच हुआ है। गौरतलब है कि गलवान घाटी में भारत के बीस जवानों की शहादत के बाद से ही देश में चीन के बने प्रॉडक्ट्स का बहिष्कार करने की मांग उठ रही है। इसके अलावा लोग चीन में बने सामानों को तोड़कर या उन्हें आग के हवाले कर अपना विरोध जता रहे हैं।
किसान के घर धावा बोलकर महिलाओं के साथ लूटपाट
थाना जेवर क्षेत्र के गांव करौली बांगर में रहने वाले एक किसान के घर पर धावा बोलकर अज्ञात बदमाशों ने घर में सो रही दो महिलाओं के साथ लूटपाट की। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीसीपी जोन थर्ड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना जेवर क्षेत्र के गांव करौली बांगर में रहने वाले करतार सिंह के घर पर शुक्रवार देर रात को हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोला। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने घर के बाहर सो रही दो महिलाओं से जेवरात आदि लूट लिए। डीसीपी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को यह बात पता चली कि बदमाश पशुओं की चोरी करने आए थे। चोरी में विफल रहने पर वे लोग महिलाओं के साथ लूटपाट करके भाग गए। उन्होंने बताया कि पुलिस को इस मामले में अहम सुराग मिला है। जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी।