झगडा कर रहे पुलिस ने 3 लोगो को मौके से गिरफ्तार किया
नोएडा के थाना फेस-2 के तहत झगडा कर रहे पुलिस ने 3 लोगो को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि डायल 112 से सूचना मिली थी कि श्रमिक कुँज सेक्टर 93 नोएडा में कुछ लोग गाड़ी के रास्ते को लेकर झगड़ा कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो पता चला कि कुछ लोग गाड़ी को निकलने की जगह न मिलने को लेकर झगडा कर रहे हैं। पुलिस के समझाने के बाद भी उक्त लोग गाड़ी के शीशे तोड़ने लगे। इस पर पुलिस इन 3 लोगो को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में थाना फेस 2 पर 6 नामजद व्यक्तियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। अभि0 फूल कुमार पुत्र नाथो यादव, विकल कुमार पुत्र देवदत्त और अमित पुत्र राजेन्द्र की गिरफ्तारी हो चुकी हैं। जब कि जितेंद्र,सतीश पुत्रगण ठाकुरदास व विशाल पुत्र देवीदास की गिरफ्तारी अभी शेष है।
पैर फिसले से व्यक्ति की मौत
थाना सेक्टर 20 पर दूरभाष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि सेक्टर 2 में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। पुलिस ने मौके पर जाकर जानकारी की तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि ओमनाथ पुत्र धर्मराज उम्र करीब 23 वर्ष जो मूल रूप से काठमांडू नेपाल का रहने वाला है और 10-12 वर्ष से नोएडा में रहता है। मृतक का पिता गार्ड की नौकरी करता है और वह वर्तमान में ं.87 सेक्टर 2 में निवास करते हैं। पुलिस ने बताया कि मृतक नशे का आदी था, होली के पर्व पर कल अधिक नशा किया था, बाथरूम गया और बाथरूम में पैर फिसल ने से गिर गया। इसी स्थिति में उसकी मृत्यु हो गई। स्वाभाविक मृत्यु है मृतक का शव कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा पंचायत नामा की कार्रवाई करते हुए अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
होली पर्व के मौके पर सिपाही की मौत
होली के इस पावन पर्व पर गौतमबुद्धनगर पुलिस ने अपना एक सिपाही खो दिया है। सिपाही चमनलाल ग्रेटर नोएडा पुलिस लाइन में तैनात था। 50 वर्षीय सिपाही चमन लाल अचानक कुसी से गिर नीचे गिर गया। पुलिस ने बताया कि हार्ट अटैक आने से पुलिस लाइन सिपाही की मौत हो गई है। आरक्षी चमन लाल गौतम पुत्र हरीश चंद्र निवासी ग्राम नारंगपुर थाना परीक्षितगढ़ जिला मेरठ जो पुलिस लाइन में ड्यूटी के दौरान कुर्सी से गिर जाने के कारण कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिसकर्मियों ने रंग गुलाल से मनाई होली
होली के पर्व के यानी दुलहेडीं के दूसरे दिन तिलहेंडी को पुलिस की होली होती है। इस दिन पुलिसकर्मी रंगो में रंगते हुए होली का त्यौहार मनाते हैं। गौतमबुद्धनगर पुलिस महकमें भी होली का पर्व पूरी मस्ती के साथ मनाया गया। पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू होने के बाद पुलिस की यह पहली होली है। पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू होने से यहां पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों में वृद्धि हुई हैं। होली पर्व के मौके पर गौतमबुद्धनगर के तीनों जोनों, सर्किलांं के थानों में पुलिसकर्मी होली मनाते हुए दिखाई दिए। इस दौरान थानों में कुछ पुलिसकर्मियों ने भंगडा पर जमकर डांस भी किया और एक दूसरे रंग और गुलाल लगा कर होली का पर्व का मनाया। नोएडा थाना सेक्टर 24 में एसीपी रजनीश वर्मा, थानाध्यक्ष रामपाल सिंह एवं पुलिसकर्मियों ने भी जमकर होली खेली।
ओमिक्रॉन 1 में एक व्यक्ति की मौत
सेक्टर ओमीक्रॉन 1 में एक व्यक्ति की मौत हो गई। शक की सुंई व्यक्ति की पत्नी और ससुर पर हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन थर्ड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना कासना क्षेत्र अंतर्गत ओमिक्रोन 1 में एक व्यक्ति राघवेंद्र पुत्र राकेश मूल निवासी ग्राम बम्होरी थाना जयसी जिला सागर मध्य प्रदेश मृत अवस्था में अपनी झुग्गी के पास मिला है जो कि गार्ड का काम करता था। इसे बाद में परिजनों द्वारा कैलाश अस्पताल ले जाया गया, चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया है। मृतक के शरीर पर गोली के निशान हैं। शक की सुई उसकी पत्नी और उसके ससुर पर घूम रही है। बताया गया है कि मृतक ने रात को शराब पीकर पत्नी के साथ गाली.गलौज मारपीट किया था। ससुर भी उसी कंपनी में गार्ड की ड्यूटी करता है। ससुर और पत्नी द्वारा फोन से पुराने कॉल डिलीट कर दिए गए है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस पत्नी और ससुर से भी पूछताछ कर रही है।