थाना जारचा पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो बदमाश दबोचे
थाना जारचा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड में घायल अवस्था मे 02 बदमाश नन्हे पुत्र इंतजार,् वसीम पुत्र शौकीन गिरफ्तार किया है। जब कि तीन बदमाश अंधेरे व जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने इन अभियुक्तो के कब्जे से कैंटर न0 यूपी 15 डीटी 2539 जिसमे एक केन प्लास्टिक लगभग 50 लीटर डीजल तेल, एक बाल्टी कीप लगी हुई तथा 02 तमंचे 315 बोरए 02 जिंदा कारतूसए 02 खोखा कारतूस बरामद किए हैं। डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन थउर् राजेश कुमार सिंह ने दावा किया है कि ये पैरीफेरल हाईवे पर खडी गाड़ियों से तेल टैंक का ताला तोडकर तेल चोरी किया करते थे। इन बदमाशों के खिलाफ गौतमबुद्धनगर के अलावा हापुड, गाजियाबाद आदि स्थानों पर विभिन्न अपराधिक मामले दर्ज हैं।
थाना बीटा.2 पुलिस ने दो गैंगएस्टर एक्ट के वांछित बदमाश पकडे
थाना बीटा.2 पुलिस द्वारा मु0अ0स0 1168/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित एंव फरार चल रहे अभियुक्तो अतुल गुर्जर पुत्र जतीराम, कृष्ण पुत्र जय सिंह को ए0वी0जे0ा् हाइट्स गोल चक्कर के पास, ग्राम साकीपुर से गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन थउर् राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्तगण काफी लंबे अन्तराल से अपराध जगत में सक्रिय होकर अवैध अस्लाहो के बल पर रोड लूट आदि गम्भीर किस्म की घटनाएं करने में लगे हुए थे। ये अभियुक्तगण 25.25 हजार रूपये के इनाम घोषित’ अपराधी है। डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त खतरनाक किस्म के अपराधी है, जो गैंग बनाकर अवैध अस्लाहो के बल पर रोड लूट आदि की गम्भीर घटनाऐं घटित करते है। गैंग बनाकर अपराध जगत में सक्रिय होकर लूट आदि की गम्भीर घटनाएं करके आर्थिक, भौतिक व अनुचित लाभ अर्जित करने में लगे हुए है। इस गैंग का जनता में भय एंव आंतक व्याप्त है जो कि समाज विरोधी कृत्यो में लगे हुए है।
थाना दादरी पुलिस ने अप्राकृतिक दुराचार के दो आरोपियों का गिरफ्तार किया
थाना दादरी कोतवाली क्षेत्र में एक 10 वर्ष के बालक के साथ दो युवको द्वारा अप्राकृतिक दुराचार जैसा जघन्य अपराध किया गया था। इस संबंध में थाना दादरी पर मु0अ0सं0 234/2020 धारा 377 भादवि व 5/6 पोक्सो एक्ट पंजीकृत है। थाना दादरी पुलिस द्वारा उक्त अभियोग मे वांछित अभियुक्तो फरमान पुत्र रफीक निवासी चांद मस्जिद के पास नई आबादी दादरी गौतमबुद्धनगर और इस्लाम पुत्र बजरूद्दीन निवासी पीपल वाली मस्जिद मौ0 मेवातियान कस्बा व थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर को दादरी बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया है।
दादरी पुलिस ने तमंचे समेत दबोचा
थाना दादरी पुलिस द्वारा अभियुक्त गुड्डू पुत्र रहीसुद्दीन निवासी चांद मस्जिद नई आबादी कसबा थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर को स्टेट बैंक जीटी रोड दादरी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया है।
पोक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
थाना फेस.3 पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 510/19 धारा 376 डी/506 भादवि व 3/4 पोक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त आदित्य पुत्र राजेश निवासी ग्राम बभेरू थाना बभेरू जिला बांदा हाल पता दीपक का मकान सैक्टर 135 नोएडा गौतमबुद्धनगर को सेक्टर 135 वाजिदपुर से गिरफ्तार किया गया है।
पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर कंटेनर और सेंट्रो कार की टक्कर
थाना कासना क्षेत्र के अंतर्गत पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर एक कंटेनर और एक सेंट्रो कार के बीच टक्कर हो गई। डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सेंट्रो कार में सवार उप निरीक्षक सुभाष्,ा महिला आरक्षी अंशु जो कि थाना नंद नगरी दिल्ली में नियुक्त है तथा एक अन्य महिला आरक्षी नीतू जो कि थाना सिविल लाइन दिल्ली में तैनात है तथा महिला आरक्षी नीतू की बहन नीरज घायल है। इन सभी को यथार्थ अस्पताल ग्रेटर नोएडा इलाज हेतु भेजा गया है। महिला आरक्षी अंशू की हालत गंभीर है अन्य सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है। चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना जेवर पुलिस द्वारा 15 लाख रुपये कीमत की सिगरेट जब्त
थाना जेवर पुलिस द्वारा 12 प्लास्टिक के बोरों में 30 गत्ते के कार्टूनों में कुल 15 हज़ार पैकेट सिगरेट को जेवर नोएडा एक्सप्रेस वे पर 30 किमी माइलस्टोन पर लावारिस दशा में बरामद किया गया। डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन थर्ड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रयास करने पर भी इनका कोई दावेदार नही मिला। थाना लाकर लावारिस में दाखिल किया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त माल या तो चोरी का है अथवा सेल्स टैक्स चोरी का है जो कि यमुना एक्सप्रेस वे पर सघन पुलिस चेकिंग के चलते छोड़ा गया है। बरामद सिगरेट की कीमत लगभग 15 लाख रुपये है।