• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

logo kanoonreview

  • Home
  • About Us
  • Our Team
    • Editorial
    • Reporters
  • News
  • English Articles
  • Hindi Articles
  • Subscription
  • Contact Us

गौतमबुद्धनगर पुलिस की सुर्खियां

08.03.2020 By Editor

गौतमबुद्धनगर पुलिस की अपडेट इस प्रकार है आइए एक नजर डालते हैं आज की कुछ सुर्खियों परः-

कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर

यमुना एक्सप्रेस-वे पर दो बसें भिडी करीब आधा दर्जन यात्री घायल

थाना कोतवाली दनकौर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा से नोएडा जाने वाले एक्सप्रेस पर गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सामने 2 बसें  बसें आपस में टकरा गईं। जब कि पीछे से आ रही है महिंद्रा टीयूवी 300 आकर टकरा गई । डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन थर्ड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना में कुल 6 लोग घायल हुए हैं जिनको कैलाश हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा एडमिट कराया गया है। रविवार की सुबह काफी घना कोहरा रहा था। पुलिस मौके पर पहुंच कर क्रेन की मद्द से गाड़ियों को हटवाया और ट्रैफिक बिल्कुल नॉर्मल रहा। सभी घायल खतरे से बाहर हैं। इन घायलों में अनिरुद्ध उम्र 35 वर्ष पुत्र धर्मपाल निवासी आरकेपुरम नई दिल्ली, राशिद उम्र 20 वर्ष पुत्र मोहम्मद उमर निवासी ओखला मंडी नई दिल्ली, रोहित उम्र 21 वर्ष पुत्र अरविंद निवासी ईस्ट पटेल नगर दिल्ली, अमन उम्र 21 वर्ष पुत्र करण सिंह निवासी मोती बाग एक्सटेंशन के पास साउथ दिल्ली,सुनील चौधरी उम्र 26 वर्ष पुत्र गोपाल चौधरी निवासी पटेल नगर नई दिल्ली और ज़ाकिर उम्र 26 वर्ष पुत्र उमर मोहम्मद निवासी ओखला मंडी दिल्ली हैं।

ईस्टर्न पेरिफेरल पर ट्रक की टक्कर, 2 घायल

थाना कोतवाली थाना दनकौर क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल पर पलवल से कुंडली जाने वाले एक्सप्रेस-वे पर रविवार की सुबह करीब 6.00 बजे ट्रक संख्या आरजे02 जीबी 3604 अपने आगे वाली गाड़ी से टकरा गया। इससे  पीछे आ रही बड़ी गाड़ियां एक दूसरे को बचाने के चक्कर में डिवाइडर रेलिंग से टकरा गई। डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन थर्ड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर क्रेन बुलवाकर रास्ते को सुचारू करवाया। इस घटना में 2 व्यक्ति घायल हो गए हैं। जब कि चालक को कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती करवाया गया है। घायल व्यक्तियों तौफीक पुत्र हाकम सिंह निवासी नौगांव अलवर राजस्थान और खालिद पुत्र आयुब निवासी नौगांव अलवर राजस्थान हैं।

जेवर पुलिस ने एम्बुलेंस से तस्करी कर ले जाई जा रही 26 पेटी अंग्रेजी पकडी

 थाना कोतवाली जेवर पुलिस रात्रि में जेवर टोल प्लाजा पर चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक एम्बुलेंस को चैक किया तो पता चला कि मरीज की जगह पर शराब की बोतल रखी हुई थी और बोतलों के उपर सफेद ढंका हुआ था। ताकि सामने वाले व्यक्ति को यह आभास हो कि एंबूलैंस के अंदर मरीज लेटा हुआ है। पुलिस ने मौके से 26 पेटी अंग्रेजी शराब को बरामद कर लिया। डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन थर्ड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि  एम्बुलेंस के अंदर से 1 फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुई है। एम्बुलेंस चालक जेवर टोल पर सघन चेकिंग होती देख एम्बुलेंस को टोल पर ही छोड़कर चुपचाप खिसक गया था। एम्बुलेंस के अंदर स्ट्रेचर पर कपड़ो को बिछाकर मरीज का रूप दिया गया था एवं ग्लूकोस की बोतल भी लटकी हुई थी ताकि पुलिस को भ्रमित किया जा सके। डीसीपी ने बताया कि स्ट्रेचर के नीचे बनाए गए बॉक्स में शराब को छिपा कर रखा गया था। घटना के संबंध में थाना जेवर पर मु0अ0स0 123/20 धारा 63 आबकारी अधिनियम व 420ए 482 भादवि का पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

थाना दादरी कोतवाली पुलिस ने 814 पेटी अवैध शराब बिना लेविल 10 टायरा केंटर के साथ पकडी

थाना दादरी कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त सोनवीर उर्फ सोनु पुत्र चन्दन सिहं निवासी नंगला टीकाराम थाना नसीर पुर  फिरोजाबाद को 814 पेटी अवैध शराब बिना लेविल  10 टायरा केंटर के साथ बुलन्दशहर की तरफ जाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन थर्ड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त द्वारा पुछताछ के दौरान बताया कि उक्त शराब होली पर्व पर अधिक मुनाफा कमाने हेतु सोनीपत हरियाणा से गोरखपुर के रास्ते बिहार ले जाई जा रही थी, जिसकी बाजारू कीमत लगभग 45 से 50 लाख रूपये है अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

थाना फेस-.3 पुलिस ने 15 पेटी देशी शराब पकडी

थाना फेस-3 पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान 25 फुटा रोड छिजारसी से एक शातिर शराब तस्कर मोहित पुत्र बिजेन्द्र निवासी ग्राम सुनपुरा थाना इकोटेक तृतीय गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक गाडी होंडा सिटी डीएल 3 सीएके 2846 जिसमें 15 पेटी देशी शराब हरियाणा हरियाणा मार्का शराब बरामद लदी हुई थी। इस शराब बरामदगी के संबंध में  थाना फेस 3 पर मु0अ0सं0 166/2020  धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है।

Filed Under: News

Primary Sidebar

Kanoon Review
Go to Youtube!

RSS Kanoonreview Latest Youtube Videos

  • सुबह सैर पर निकले लोगों से पता पूछने के बहाने चेन छीनने वाला बदमाश दबोचा 08.08.2022
  • दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर के बाद किये अंतरराज्यीय एटीएम लुटेरे गिरफ्तार। 01.08.2022
  • औरैया में पुलिसअधीक्षक के आदेश पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। 31.07.2022
  • अपहरण करके फिरौती मांगने का आरोपी गिरफ्तार | 31.07.2022
  • भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के #हथैनी गांव में कानून रिव्यू की ग्राउंड रिपोर्ट । 30.07.2022

Copyright © 2022 Managed By : Layerwire