कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर में कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे पुलिस कर्मी अब संक्रमित लोगों की जान बचाने के लिए अपना प्लाज्मा दान करेंगे। अपर पुलिस उपायुक्त व नोडल अधिकारी कोविड-.19 अंकुर अग्रवाल ने बताया कि गौतमबुद्धनगर जिले में अब तक 50 पुलिस कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि इनमें 30 पुलिस कर्मी स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट आए हैं, जबकि 19 पुलिस कर्मियों का इलाज जिले के अलग.अलग अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने बताया कि एक पुलिस कर्मी की कोविड.19 की वजह से मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि ठीक होकर आए 30 पुलिस कर्मियों में से एक थानाध्यक्ष सहित दर्जनभर पुलिस कर्मियों ने इच्छा जाहिर की है कि वे कोविड.19 मरीजों के इलाज के लिए अपना प्लाज्मा दान करेंगे। नियमानुसार कोविड.19 से ठीक होने के 28 दिन बाद ही मरीज अपना प्लाज्मा दान कर कर सकता है। जो पुलिस कर्मी अभी अस्पताल से घर आए हैं, उनका 28 दिन पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कोविड.19 से उबर चुके कई पुलिस कर्मी प्लाज्मा देने को लेकर खासे उत्साहित हैं।