![](https://www.kanoonreview.com/wp-content/uploads/2019/10/ShotDead_gun2_12-1.jpg)
![](https://www.kanoonreview.com/wp-content/uploads/2019/10/Police_office.jpg)
![](https://www.kanoonreview.com/wp-content/uploads/2019/10/most-wanted-arrested.jpg)
ं एसपी क्राइम ने बताया कि अपराधीगण शातिर किस्म के चोर व लुटेरे हैं जो दिन के समय फैक्ट्री एरिया में घूम-घूम कर रैकी करते हैं तथा मोटर पार्ट, इलैक्टोनिक पार्टस व लोहे से संबंधित उपकरण बनाने वाली फैक्ट्री को दिन में ही निशाना बना लेते थे जिनके द्वारा सैक्टर 2 सैक्टर 3 सैक्टर 6 सैक्टर 7 तथा जनपद के विभिन्न उधोग क्षेत्रों में बीते दिनों में अपनी गाड़ी अल्टो सैन्ट्रो तथा मारूती ब्रेजा से पूरे गैंग के साथ आते थे तथा फैक्ट्रियों में तैनात गार्ड आदि को डरा धमकाकर जबरन भी चोरी कर सामान अपनी गाडियों में भरकर गाजीपुर मंड़ी के पास स्थित वसीम नाम के कवाड़ी के यहां बेच देते थे।
![](https://www.kanoonreview.com/wp-content/uploads/2019/10/IMG-20191029-WA0254-1024x498.jpg)
कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
दिल्ली से भागे बदमाशों को गौतमबुद्धनगर पुलिस ने मुठभेढ के बाद दबोच लिया है। दिल्ली से लाल रंग की आल्टो कार में चार बदमाश नोएडा की तरफ आ रहे हैं, ये सूचना मिलते ही गौतमबुद्धनगर की नोएडा पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस ने बदमाशों को बॉटनिकल गार्डन के पास रोकने की कोशिश की तो वो भाग निकले, लेकिन थोड़ी ही दूरी पर जाकर उन्हें घेर लिया गया। इसके बाद पुलिस और बदमाशों के बीच आमने.सामने गोलियां चलने लगीं। इस गोलीबारी में दो बदमाशों के गोली लगी और फरार होने की कोशिश कर रहे बदमाशों को पकड़ लिया गया। एसपी क्राइम अशोक कुमार सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इन बदमाशों ने दिल्ली.एनसीआर में लूट और डकैती की कई वारदातों को अंजाम दिया है। देर रात दिल्ली से लाल रंग की आल्टो में चार बदमाश नोएडा में दाखिल हुए थे। बॉटनिकल गार्डन के पास चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, तो ये बदमाश भाग निकले। सेक्टर 20 पुलिस ने अपने क्षेत्र में घेराबंदी की।् पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए भागने लगे पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में बदमाश योगेश व आबिद घायल हो गए तथा 2 अन्य मौके से भागने से सफल हो गए जिनको बाद में घेराबन्दी व काम्बिग कर पकड़ लिया। चारो बदमाशों के कब्जे से 4 तमंचा 315 बोर व 8 जिंदा व 2 खोखा कारतूस 315 बोर तथा चोरी करने के उपकरण आरी, सड़ासी,प्लास, पेचकस, पाना, सरिया तथा चोरी करने में प्रयुक्त चोरी की अल्टो कार बरामद की है। इन बदमाशों ने सैक्टर 7, सैक्टर 6, सैक्टर 2 तथा थाना फेस-2 कि विभिन्न चोरियों का इकबाल किया है। एसपी क्राइम ने बताया कि अपराधीगण शातिर किस्म के चोर व लुटेरे हैं जो दिन के समय फैक्ट्री एरिया में घूम-घूम कर रैकी करते हैं तथा मोटर पार्ट, इलैक्टोनिक पार्टस व लोहे से संबंधित उपकरण बनाने वाली फैक्ट्री को दिन में ही निशाना बना लेते थे जिनके द्वारा सैक्टर 2 सैक्टर 3 सैक्टर 6 सैक्टर 7 तथा जनपद के विभिन्न उधोग क्षेत्रों में बीते दिनों में अपनी गाड़ी अल्टो सैन्ट्रो तथा मारूती ब्रेजा से पूरे गैंग के साथ आते थे तथा फैक्ट्रियों में तैनात गार्ड आदि को डरा धमकाकर जबरन भी चोरी कर सामान अपनी गाडियों में भरकर गाजीपुर मंड़ी के पास स्थित वसीम नाम के कवाड़ी के यहां बेच देते थे। इसी क्रम में अभियुक्तगणों द्वारा कुछ समय पहले सैक्टर 7 से काफी मात्रा में पुर्जे बनाने वाली कीमती डाईयां चोरी कर इन्हीं गाड़ीयों में भरकर कबाड़ी वसीम को बेची थी। ये घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी तथा मुख्यतः यह गैंग भोर के समय फैक्ट्रियों को निशाना बनाकर चोरी करते रहे हैं।
![](https://www.kanoonreview.com/wp-content/uploads/2019/10/Encounter1.jpg)
’गिरफ्तार किये गये बदमाशों के नाम पते-
1.घायल आबिद पुत्र मौ. शकील नि. ग्राम पुराना हैबतपुर यूसुफपुर चक शाहवेरी थाना बिसरख जनपद-गौतमबुद्धनगर
2.घायल योगेश पुत्र वीरपाल नि. महेपा जांगीर थाना सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर हाल पता- बी-115 नंदनगरी दिल्ली
3. अभि0 समीर उर्फ महमूद पुत्र जफरुद्दीन नि. ई-36 ए/ 270 अम्बेडकर कैम्प थाना मयूर विहार 1 नई दिल्ली
4. अभि0 नीरज पुत्र राजेन्द्र नि. 4/425 खिचड़ीपुर थाना कल्याणपुरी दिल्ली।
’बरामदगी का विवरण’
![](https://www.kanoonreview.com/wp-content/uploads/2019/10/IMG-20191029-WA0259-512x1024.jpg)
1. तमंचे 315 बोर, 08 कारतूस 315 बोर जिन्दा, 02 खोखा कारतूस 315 बोर
2. एक अल्टो कार लाल रंग नं. डीएल 2सीए एफ 4287 चोरी की घटना में प्रयुक्त
3. एक मारूती ब्रेजा कार रंग सफेद न. डीएल 5सीपी 7798 चोरी की घटना में प्रयुक्त
4. चोरी करने के उपकरण(आरी, प्लास, पेचकस, सरिया, पाना, सडसी)
5. 6 बडे व 8 छोटे लोहे के गुल्ले व 42 वार्सल सम्बंधित मु.अ.सं. 364/19 धारा 380/411 भादवि थाना सै. 20 नोएड़ा।
6.दो जंजीर लोहे की, 6 कुंदा लोहा 4 हुक यू आकार के 2 बड़ी पिन सम्बंधित मु.अ.सं. 1266/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना सै. 20 नोएड़ा।
7.एक एसी वोल्टास सम्बंधित मु.अ.सं. 382/19 धारा 380/411 भादवि थाना फेस 2 नोएड़ा।
’अनावरित घटनाए’
1. मु0अ0स0 364/19 धारा 380/411 भादवि थाना सै0-20 नोएडा
2. मु0अ0स0 781/19 धारा 457/380 भादवि थाना सै0-20 नोएडा
3. मु0अ0स0 620/19 धारा 457/380 भादवि 0 थाना सै0-20 नोएडा
4. मु0अ0स0 1224/19 धारा 380 भादवि थाना सै0-20 नोएडा
5. मु0अ0स0 1266/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना सै0-20 नोएडा
6. मु0अ0स0 896/19 धारा 398/401 भादवि थाना फेस-2 नोएडा
7. मु0अ0स0 394/19 धारा 380 भादवि थाना फेस-2 नोएडा
8. मु0अ0स0 881/19 धारा 382/411 भादवि थाना फेस-2 नोएडा
9. मु0अ0स0 382/19 धारा 380/411 भादवि थाना फेस-2 नोएडा
10. मु0अ0स0 514/19 धारा 380/411 भादवि थाना फेस-2 नोएडा
11. मु0अ0स0 493/19 धारा 380 भादवि थाना फेस-2 नोएडा
’आपराधिक इतिहास’
’अभि0 आबिद’
1.मु0अ0स0517/18 धारा 60/63 आबकारी अधि. थाना बिसरख
2.मु0अ0स0 257/19 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना सै0-20 नोएडा बनाम रिजवान
3. मु0अ0स0 260/19 धारा 411/414 भादवि थाना सै0-20 नोएडा बनाम रिजवान आदि
4. मु0अ0स0 596/19 धारा 392/411 भादवि थाना विसरख नोएडा
5. मु0अ0स0 588/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद
6. मु0अ0स0 877/19 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना
7. मु0अ0स0 502/19 धारा 380 भादवि
8. मु0अ0स0 765/19 धारा 380/411 भादवि थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर
9. मु0अ0स0 577/19 धारा 380/457/411 भादवि थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर
10.मु0अ0स0 896/19 धारा 398/401 भादवि थाना फेस-2 नोएडा
11. मु0अ0स0 394/19 धारा 380 भादवि थाना फेस-2 नोएडा
12. मु0अ0स0 881/19 धारा 382/411 भादवि थाना फेस-2 नोएडा
13. मु0अ0स0 382/19 धारा 380/411 भादवि थाना फेस-2 नोएडा
14. मु0अ0स0 514/19 धारा 380/411 भादवि थाना फेस-2 नोएडा
15. मु0अ0स0 493/19 धारा 380 भादवि थाना फेस-2 नोएडा
16. मु0अ0स0 1269/19 धारा 307 भादवि थाना सै0-20
17. मु0अ0स0 1270/19 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना सै0-20
18.मु0अ0स0 364/19 धारा 380/411 भादवि थाना सै0-20 नोएडा
19.मु0अ0स0 781/19 धारा 457/380 भादवि थाना सै0-20 नोएडा
20.मु0अ0स0 620/19 धारा 457/380 भादवि थाना सै0-20 नोएडा
21.मु0अ0स0 1224/19 धारा 380 भादवि थाना सै0-20 नोएडा
22.मु0अ0स0 1266/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना सै0-20 नोएडा
-’अभि0 योगेश’
1. मु0अ0स0302/15 धारा 454/380/411 भादवि थाना सै0-39
2. मु0अ0स0401/15 धारा 392/411 भादवि थाना सै0-39
3. मु0अ0स0402/15 धारा 454/380/411 भादवि थाना सै0-39
4. मु0अ0स0507/15 धारा 392/411 भादवि थाना सै0-39
5. मु0अ0स01073/15 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 थाना सै0-39
6. मु0अ0स0 निल/15 धारा 414/411 भादवि थाना सै0-39
7. मु0अ0स0394/19 धारा 380 भादवि थाना फेस-2
8. मु0अ0स0 881/19 धारा 382/411 भादवि थाना फेस-2 नोएडा
9. मु0अ0स0 382/19 धारा 380/411 भादवि थाना फेस-2 नोएडा
10. मु0अ0स0 514/19 धारा 380/411 भादिव0 थाना फेस-2 नोएडा
11. मु0अ0स0 493/19 धारा 380 भादवि थाना फेस-2 नोएडा
12. मु0अ0स0 896/19 धारा 398,401 भादवि थाना फेस-2 नोएडा
13. मु0अ0स0 1269/19 धारा 307 भादवि थाना सै0-20
14. मु0अ0स0 1271/19 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना सै0-20
15. मु0अ0स0 364/19 धारा 380/411 भादवि थाना सै0-20 नोएडा
16. मु0अ0स0 781/19 धारा 457/380 भादवि थाना सै0-20 नोएडा
17. मु0अ0स0 620/19 धारा 457/380 भादवि थाना सै0-20 नोएडा
18. मु0अ0स0 1224/19 धारा 380 भादवि थाना सै0-20 नोएडा
19. मु0अ0स0 1266/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना सै0-20 नोएडा
-’अभि0 समीर’
1. मु0अ0स0 1269/19 धारा 307 भादवि थाना सै0-20
2. मु0अ0स0 1272/19 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना सै0-20
3. मु0अ0स0 364/19 धारा 380/411 भादवि थाना सै0-20 नोएडा
4. मु0अ0स0 781/19 धारा 457/380 भादवि थाना सै0-20 नोएडा
5. मु0अ0स0 620/19 धारा 457/380 भादवि थाना सै0-20 नोएडा
6. मु0अ0स0 1224/19 धारा 380 भादवि थाना सै0-20 नोएडा
7. मु0अ0स0 1266/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना सै0-20 नोएडा
-’अभि0 नीरज’
1. मु0अ0स0 1269/19 धारा 307 भादवि थाना सै0-20
2. मु0अ0स0 1273/19 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना सै0-20
3. मु0अ0स0 364/19 धारा 380/411 भादवि थाना सै0-20 नोएडा
4. मु0अ0स0 781/19 धारा 457/380 भादवि थाना सै0-20 नोएडा
5. मु0अ0स0 620/19 धारा 457/380 भादवि थाना सै0-20 नोएडा
6. मु0अ0स0 1224/19 धारा 380 भादवि थाना सै0-20 नोएडा
7. मु0अ0स0 1266/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना सै0-20 नोएडा